Latest News

हरिद्वार में मल्टीपार्किंग की मांग को लेकर व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया


प्रदेश व्यापार मण्डल के व्यापारी प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व मे ज़िला अधिकारी सी रविशंकर से मिले और व्यापारियो की समस्याए बताई,ज़िला अधिकारी ने सभी को जल्द हल करने की बात कही. वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की हरिद्वार में जाम एक बड़ी समस्या है और मेले के दिनो में यह और बड़ जाती है इस लिए हरिद्वार में कई जगह मल्टी पार्किंग बननी चाहिए और ज्वालापुर मे भी पार्किंग और शूलभ शोचलाय की बहुत ज़रूरत है।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

आज प्रदेश व्यापार मण्डल के व्यापारी प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व मे ज़िला अधिकारी सी रविशंकर से मिले और व्यापारियो की समस्याए बताई,ज़िला अधिकारी ने सभी को जल्द हल करने की बात कही. वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की हरिद्वार में जाम एक बड़ी समस्या है और मेले के दिनो में यह और बड़ जाती है इस लिए हरिद्वार में कई जगह मल्टी पार्किंग बननी चाहिए और ज्वालापुर मे भी पार्किंग और शूलभ शोचलाय की बहुत ज़रूरत है वार्ता करते हुए ज़िला अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप ने कहा की आर टी ओ ऑफ़िस के पास जो अंडर पास बनाया जा रहा है वो पिलर पर बनाया जाए चुकी वो डूब एरिया है यदि दीवार पर बना तो पुरा एरिया बरसात में डूब जाएगा संरक्षक प्रदीप चौधरी व राकेश बजरंगी ने कहा की नगर पालिका शिवालिंक नगर ने जो लाइसेंस शुल्क व्यापारियों पर थोपा गया है वो वापस होना चाहिए क्योंकि ये अन्य नगर निगम या पालिका में भी नहीं लिया जा है व उत्तरी हरिद्वार मे एक 50 बेड का अस्पताल बनना चाहिए वार्ता करने वालो नीरज सिंघल,मनोज सिंघल,मुकेश भार्गव ,सुरेश ठाकुर,तेज़ प्रकाश साहू,सुरेश भाटिया,सुधीश,राजीव तुमबड़ीया,आदेश मारवाड़ी,मास्टर सतीश शर्मा,राम अरोरा,जातींन,विशाल मूर्ति भट्ट,गौरव मेहता, सुभाष वर्मा,जगदीश पवाँर,समीर,अजय अरोरा,प्रवीण जिन्दल आदि उपस्तिथ रहे

Related Post