Latest News

श्रींनगर में अनिश्चित कालीन हड़ताल के चौथे दिन आंदोलन बढ़ी भीड़


जनरल ओबीसी एम्लाइज एसोसिएशन श्रीनगर गढ़वाल द्वारा प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर सुप्रीम कोर्ट के पदोन्नति पर दिए गए फैसले का पालन करवाने हेतु आज अनिश्चित कालीन हड़ताल के चौथे दिन इस आंदोलन में निर्णायक भूमिका निभाने वाली मातृशक्ति का नेतृत्व करते हुए धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता डिम्लोमा इंजिनियरस लोक निर्माण विभाग श्रीनगर की श्रीमती पूजा नेगी द्वारा किया गया संचालन राकेश सेमवाल व मनोज भण्डारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

आज दिनांक 5 मार्च 2020 को जनरल ओबीसी एम्लाइज एसोसिएशन श्रीनगर गढ़वाल द्वारा प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर सुप्रीम कोर्ट के पदोन्नति पर दिए गए फैसले का पालन करवाने हेतु आज अनिश्चित कालीन हड़ताल के चौथे दिन इस आंदोलन में निर्णायक भूमिका निभाने वाली मातृशक्ति का नेतृत्व करते हुए धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता डिम्लोमा इंजिनियरस लोक निर्माण विभाग श्रीनगर की श्रीमती पूजा नेगी द्वारा किया गया संचालन राकेश सेमवाल व मनोज भण्डारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आंदोलन में सुदेश जुगराण प्रान्तीय अध्यक्ष कृषि कर्मचारी संघ उत्तराखंड जेपी पुरी पूर्व पदाधिकारी कर्मचारी शिक्षक संगठन, राम प्यारे भट्ट महामंत्री उत्तराखंड श्रमिकों संघ, श्रीकृष्ण उनियाल, राकेश जखमोला, सौरभ नौटियाल, कलेक्टर महासंघ के मण्डलीय महामंत्री नरेंद्र सिंह बिष्ट, गणेश रावत, विवेक पुरोहित, सुनील थपलियाल, राहुल बहुगुणा, शशि भूषण उनियाल, भानु प्रताप सिंह कुंवर, ,पुरूषोत्तम बलोनी, सोनम रावत, संगीता रावत, गौरी नैथानी, हेमवती देवी, सुशीला देवी, शान्ति खत्री सविता भट्ट, शंकर कैन्थुला, शान्ति खत्री, मनीषा गुसाई, बीना जोशी गौरी नैथानी, चन्द्र कला जोशी, प्रदीप सेमवाल, विजय डोभाल कृष्ण मोहन गैरोला, शिव प्रसाद खण्डूरी, सुभाष डंगवाल, हरीश दान, बीना जोशी, शैलेन्द्र राणा, शिवम सेमवाल, प्रवीन बिल्जवाण, दीपक लिंगवाल, रतन सिंह ज्याडा, देवानंद बहुगुणा, पंकज जोशी अमित रावत, आशा राम पुरी आदि उपस्थित रहे। आज राजकीय संयुक्त कमर्चारी महासंघ मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल के जनरल ओबीसी कर्मचारियों ने उत्तराखंड जनरल ओबीसी एप्लाइज एसोसिएशन के आंदोलन को समर्थन दिया तथा सरकार से शीघ्र ही पदोन्नति पर आरक्षण समाप्त करने की मांग की। साथ ही अगर इनकी सवेधानिक माँग नही मांगी तो वे भी इस आंदोलन में कूद पडेगे। इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश रावत एवं चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी संघ (मेडिकल कॉलेज) के नागेश्वर नौडियाल एवं मुकेश रावत उपस्थित रहे।

Related Post