Latest News

गंगा पुत्र आत्मबोधानंद की हालत खराब होते हुए भी दिल्ली एम्स ने डिस्चार्ज किया


गंगा की अविरलता के लिए अनशन पर बैठे संत आत्मबोधानन्द के एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें लावारिस छोड़ दिया गया है। जबकि संत आत्मबोधानंद की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है 16 दिन से उन्होंने जल त्यागा हुआ है।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

गंगा की अविरलता के लिए अनशन पर बैठे संत आत्मबोधानन्द के एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें लावारिस छोड़ दिया गया है। जबकि संत आत्मबोधानंद की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है 16 दिन से उन्होंने जल त्यागा हुआ है वह आज भी अनशन पर हैं ऐसे में मातृ सदन ने हरिद्वार जिलाधिकारी, एसएसपी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है कि संत आत्मबोधानन्द की हालात पहले जैसी ही है फिर भी उन्हें दिल्ली एम्स ने डिस्चार्ज कर दिया है वह दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में जमीन पर बैठे हैं। कोई भी प्रशासनिक अधिकारी व सरकार का कोई भी मंत्री उनकी खबर लेने को तैयार नहीं है। आत्मबोधानन्द वहीं पर कंबल बिछाकर अनशन पर बैठे हुए हैं यह देख कर आज मातृ सदन ने पत्र लिख कर हरिद्वार जिला प्रशासन, उत्तराखंड सरकार व केंद्र सरकार से गुहार लगाई है के स्वामी आत्मबोधानन्द की हालत आज भी वैसी ही है जैसी वह मातृ सदन से आत्मानंद को ले गए थे लेकिन जिला प्रशासन ने दिल्ली एम्स में उन्हें भर्ती तो करा दिया था लेकिन अब वह उनकी खबर लेने को तैयार नहीं है जबकि उन्हें जल छोड़े हुए 16 दिन हो चुके हैं उन्हें एम्स में आत्मबोधानंद की नसों के माध्यम से उन्हें भोजन दिया जा रहा था लेकिन आज डिस्चार्ज करने के बाद वह वहीं पर ही बैठे हुए हैं उनकी हालत यथावत बनी हुई है।

Related Post