Latest News

हरिद्वार में अंग्रेजी व चित्रकला विभाग द्वारा" महिला सशक्तिकरण व लैंगिक समानता"


हर्ष विद्या मंदिर पी जी कॉलेज, रायसी ,हरिद्वार में अंग्रेजी व चित्रकला विभाग द्वारा" महिला सशक्तिकरण व लैंगिक समानता",विषय पर दिनांक 7 मार्च 2020 को भाषण ,कविता, कोलाज, पोस्टर व नृत्य कला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2020 के उपलक्ष्य में हर्ष विद्या मंदिर पी जी कॉलेज, रायसी ,हरिद्वार में अंग्रेजी व चित्रकला विभाग द्वारा" महिला सशक्तिकरण व लैंगिक समानता",विषय पर दिनांक 7 मार्च 2020 को भाषण ,कविता, कोलाज, पोस्टर व नृत्य कला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर्ष विद्या मंदिर पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश चंद्र पालीवाल कार्यक्रम के संयोजक डॉ दीपिका भट्ट व सह संयोजक डॉ विनीत दहिया ने मुख्य अतिथि डॉ किरण बाला व डॉ प्रभावती जी को नारी सशक्तिकरण सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डॉ किरण बाला अस्सिस्टेंट प्रोफेसर समाज शास्त्र विभाग एस एस डी पी जी कॉलेज रुड़की ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही प्रत्येक महिला सशक्त हो सकती है।हम सभी को समाज मे फैली कुरीतियों जैस दहेज प्रथा , बाल विवाह ,लैंगिक असमानता, बलात्कार, घरेलू हिंसा आदि को रोकना होगा, कॉलेज के प्राचार्य डॉ पालीवाल ने कहा कि हमें महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार पर रोक लगनी होगी। कार्यक्रम का संचालन दिलबाग व अनिल सैनी ने किया।भाषण व कविता वाचन प्रतियोगिता में प्रथम संगीता ,द्वितीय ललित व तृतीय प्रीति रहे।कोलाज म अनिता प्रथम व रिया द्वितीय स्थान पर रहे।पोस्टर म दिलबाग प्रथम ,अंजुल व रुपा द्वितीय व अनिल व सबा संयुक्त रूप से तृतीय रहे।नृत्य प्रतियोगिता में मोहित शर्मा प्रथम , भारती और मोहित संयुक्त रूप से द्वितीय व कीर्ति सैनी व प्रीति तृतीय रहे। हर्ष विद्या मंदिर पी जी कॉलेज के अध्यक्ष डॉ के पी सिंह , सचिव श्री हर्ष कुमार दौलत , उपप्राचार्य डॉ अजित राव ने अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में डॉ प्रीति गुप्ता,डॉ प्रिया प्रधान ,डॉ पूनम रानी ,डॉ विक्रम सिंह , डॉ रणवीर सिंह , डॉ प्रशांत कुमार, डॉ राहुल कौशिक , डॉ तायल , डॉ प्रियंका ,डॉ अलका ,डॉ प्रदीप ,डॉ हेमंत,श्री विश्व नाथ शर्मा, श्री ललित मोहन सैनी आदि उपस्थित रहे।

Related Post