Latest News

अ0 भा0 ब्रा0 प0 उत्तराखण्ड द्वारा परिषद के स्थानीय कार्यालय में होली मिलन


अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद उत्तराखण्ड द्वारा परिषद के स्थानीय कार्यालय में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में परिषद के मार्गदर्शक एवं संरक्षक पं. जुगुल किशोर तिवारी आईपीएस मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर मेलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा एवं अपर जिलाधिकारी वित्त के.के. मिश्रा उपस्थित रहे।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

हरिद्वार, 9 मार्च 2020। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद उत्तराखण्ड द्वारा परिषद के स्थानीय कार्यालय में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में परिषद के मार्गदर्शक एवं संरक्षक पं. जुगुल किशोर तिवारी आईपीएस मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर मेलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा एवं अपर जिलाधिकारी वित्त के.के. मिश्रा उपस्थित रहे। अतिथियों ने सम्बोधित करते हुए कहा कि होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। होलिका दहन के दिन एक पवित्र अग्नि जलाई जाती जिसमें सभी तरह की बुराई, अंहकार और नकारात्मकता को जलाया जाता है। परिषद के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को भगवान परशुराम जी का चित्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर परिषद के सदस्यों ने पहले चिरंजीवी भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्पार्चन, तिलक लगाने के बाद एक दूसरे को चन्दन एवं गुलाल का टीका लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाऐं दीं। समारोह में सिडकुल एशोसिएशन के पं. अरूण सारस्वत, परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पं. मनोज गौतम, प्रदेश संयोजक पं. बालकृष्ण शास्त्री, जिला संयोजक पं.प्रदीप शर्मा, पं. अशोक मिश्रा, पं. अमित भट्ट, पं. प्रवीन भट्ट, पं. लोकेश भारद्वाज, पं. दीपेश, पं. देवेश भारद्वाज, पं. अभय शर्मा सहित अनेक ब्राह्मण बन्धु मौजूद थे।

Related Post