Latest News

बच्चों ने किया कोरोना के बारे में जागरूक बांटे निःशुल्क मास्क


विश्वव्यापी कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों के बारे में स्कूल के बच्चों ने धर्मशाला,मठ, होटल बहुल इलाके श्रवणनाथ नगर जस्सा राम रोड में जागरूकता अभियान वरिष्ठ जनों के साथ चलाया।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

हरिद्वार मार्च 17,विश्वव्यापी कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों के बारे में स्कूल के बच्चों ने धर्मशाला,मठ, होटल बहुल इलाके श्रवणनाथ नगर जस्सा राम रोड में जागरूकता अभियान वरिष्ठ जनों के साथ चलाया। समाजसेवी महेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में सबसे पहले विद्यार्थियों को निशुल्क फेस मास्क वितरित किये गए। इसके उपरांत बच्चों को सैनिटइज़ीर से हाथों को समय समय पर धोने के बारे में बताया गया। महेंद्र सिंग बिष्ट ने बताया की निशुल्क फेस मास्क वितरण मोहल्ले वासियो के सहयोग से किया गया व लोगो से अपील की की स्वैछिक योगदान गरीब बच्चो व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बस्ती वासियो को भी मास्क उपलब्ध कराए।इस अवसर पर एल एस निगम,विजय,गुरमीत,ऋषभ,साग़र,कुणाल समीर, संस्कार, निधि, विदुषी, भावना,आराध्या आदि बच्चों ने कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों का लगातार पालन करने का संकल्प लिया।

Related Post