Latest News

हरिद्वार में धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक महत्पवूर्ण बैठक


जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जनपद में कोरोनो वायरस संक्र्रमण से स्थिति को नियंत्रित रखने जिले में इसके प्रकोप को दबाये रखने के उद्देश्य से जिले के व्यापार मण्डल, होटल एवं उद्योग एसोसिएशन तथा धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक महत्पवूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

हरिद्वार- जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जनपद में कोरोनो वायरस संक्र्रमण से  स्थिति को नियंत्रित रखने जिले में इसके प्रकोप को दबाये रखने के उद्देश्य से जिले के व्यापार मण्डल, होटल एवं उद्योग एसोसिएशन तथा धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक महत्पवूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली। जिलाधिकारी ने इन सभी संस्थाओं के साथ विस्तार से विचार विमर्श किया। डीएम ने सभी को सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ाने के लिए कदम बढ़ाये जाने की अपील की। धार्मिक संस्थाओं की तरफ से भीड़ एकत्रित न होने देने के लिए घर पर ही अपनी पद्धती से पूजा- अर्चना किये जाने का सुझाव दिया। सभी के लिए आवश्यक है कि भीड़ में जाने से बचें ज्यादा ज्यादा प्रयास करें कि घरों में रहा जाये। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से सभी ओवर रेटिंग न होने दिये जाने की अपेक्षा जिलाधिकारी ने जतायी। मास्क सेनेटाइजर आदि की मूल्य से अधिक ब्रिकी पर सरकार के प्राविधानों का पालन कराये जाने को कहा। सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को पूरा सहयोग दिये जाने की बात कही। धार्मिक स्थल पर आने वालों के लिए हाथ धोने तथा सेनेटाइजर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये जिलाधिकारी ने स्थिति को बेहतर बनाये रखने के लिए लोगों से सरकार की तरफ से दी जा रही सलाहों का पालन करने की अपील की। किसी भी परिस्थिति में घबराये बिना प्रशासन का सहयोग करें। लक्षण दिखने पर तुरंत जिला चिकित्सालय जाकर जांच करायें।

Related Post