Latest News

शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर ने कोतवाली, प्रेस क्लब मैं निःशुल्क बांटे मास्क व सैनिटाइजर


शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के पदाधिकारी, संरक्षकगण व सदस्य एकत्र होकर सर्वप्रथम प्रेस क्लब हरिद्वार पहुंचे, वहां प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा व समस्त मीडिया बन्धुओं को मास्क, senetizer वितरित किये.

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

आज दिनांक 20.03.2020 को शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के पदाधिकारी, संरक्षकगण व सदस्य एकत्र होकर सर्वप्रथम प्रेस क्लब हरिद्वार पहुंचे, वहां प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा व समस्त मीडिया बन्धुओं को मास्क, senetizer वितरित किये. प्रेस क्लब में उपस्थित झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, पार्षद अनुरूद्ध भाटी व समस्त मीडिया बंधुओ ने शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के जागरूकता अभियान की सराहना की. शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से भयभीत है, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चारों ओर विभिन्न जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं, इसी विषय में कल माननीय प्रधानमंत्री जी ने समस्त देशवासियों से 22 मार्च 2020 को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है..शहर व्यापार मंडल माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देश का पालन करते हुए समस्त व्यापारी बंधुओ से आग्रह करेगा कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में अपना पूर्ण योगदान प्रदान करें व शाम 5 बजे अपनी घर कि बालकनी से उन सेवाकर्मियों का धव्नि के साथ आभार प्रकट करें जो इस संकट के समय में अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा कार्य कर रहे है. प्रेस क्लब के उपरांत हरिद्वार कोतवाली में जगमोहन रमोला जी के सहयोग से पूरी कोतवाली में मास्क व sanitizer वितरित किये ,फिर GRP थाना रेलवे स्टेशन हरिद्वार जाकर मास्क व sanitizer वितरण गया, GRP अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कात्याल जी ने अभियान की बहुत प्रशंशा की, थानाध्यक्ष अनुज सिंह जी ने समस्त GRP staff को मास्क व sanitizer वितरित करवाने में सहयोग किया..साथ साथ WHO द्वारा निर्देशित आवश्यक जानकारी के पोस्टर भी चस्पा किये.आज के अभियान संरक्षक रवि ढींगरा, राकेश मल्होत्रा, ओम प्रकाश विरमानी, प्रवीण गाबा, राम गुप्ता, डॉक्टर पवन सिंह, संजीव मेहता, मुकेश गुप्ता, सुशील विरमानी, दीपक आहूजा, नितिन गुप्ता, मुकेश सैनी, गौरव गोयल एवं अनेक व्यापारी उपस्थित रहे..

Related Post