Latest News

ब्राह्मण सभा ने बस यात्रियों, चालक, परिचालकों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए


श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने साथियों संग बस अड्डे पहुंचकर बस चालको, परिचालकों व यात्रियों को सेनेटाइजर व माॅस्क वितरित किए। इस दौरान बसों में सवार यात्रियों के हाथों को सेनेटाइजर से साफ कराया गया।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

हरिद्वार, 21 मार्च। श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने साथियों संग बस अड्डे पहुंचकर बस चालको, परिचालकों व यात्रियों को सेनेटाइजर व माॅस्क वितरित किए। इस दौरान बसों में सवार यात्रियों के हाथों को सेनेटाइजर से साफ कराया गया। चालकों को सेनेटाइजर देकर टिकट काटने से पहले यात्रियों के हाथ सेनेटाइजर से साफ कराने की सलाह भी दी गयी। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ा खतरा बना हुआ है। ऐसे में सावधानी बरतकर ही इससे बचा जा सकता है। इसलिए सभी को अपने हाथ सेनेटाइजर से साफ करने चाहिए। हरिद्वार में बड़ी संख्या में यात्रियों का आगमन होता है। ऐसे में वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है। लेकिन सरकार व चिकित्सकों की सलाह पर अमल कर इससे बचाव किया जा सकता है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि प्रशासन को सेनेटाइजर व माॅस्क की कालाबाजारी रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को घरों में रहने की अपील का सभी को पालन करना चाहिए। सभी रविवार को घरों में रहकर हवन यज्ञ करें व ईश्वर से प्रार्थना करें। जन सहयोग से ही कोरोना को पराजित किया जा सकता है। सुनील प्रजापति व दीपक ने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने के बजाए इसके प्रति सचेत व जागरूक रहकर इससे लड़ा जा सकता है। सामाजिक सहभागिता से ही इस संकट को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण सभा द्वारा सेनेटाइजर व माॅस्क वितरित कर इस लड़ाई में सहयोग किया जा रहा है। ब्राह्मण सभा का यह प्रसास प्रशंसनीय है। अन्य संस्थाओं को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। 

Related Post