Latest News

योग नगरी ऋषिकश में पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहा


योग नगरी ऋषिकेश में आज जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की 21 दिनों के लिए किए गए देश में लॉकडाउन का पूर्ण रुप से समर्थन किया। सुबह लोग जरूरी चीजों के लिए सुबह 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक घरों से बाहर निकले और अपना सामान लेकर सीधे घर चले गए। उसके बाद पूरे तीर्थ नगरी में संपूर्ण लॉक डाउन रहा।

रिपोर्ट  - à¤¸à¥à¤°à¥‡à¤‚द्र विरमानी

योग नगरी ऋषिकेश में आज जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की 21 दिनों के लिए किए गए देश में लॉकडाउन का पूर्ण रुप से समर्थन किया। सुबह लोग जरूरी चीजों के लिए सुबह 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक घरों से बाहर निकले और अपना सामान लेकर सीधे घर चले गए। उसके बाद पूरे तीर्थ नगरी में संपूर्ण लॉक डाउन रहा, जहां घाट रोड, रेलवे रोड, देहरादून रोड ,स्वर्गीय इंद्रमणि चौक,( नटराज चोक) बस स्टैंड ऋषिकेश ,तपोवन, राम झूला, लक्ष्मणझूला,स्वर्गआश्रम ,ढालवाला,गीता नगर, आईडीपीएल ,श्यामपुर, गुमानीवाला, रायवाला,छिद्दरवाला, सहित पूरे तीर्थ नगरी ऋषिकेश में जनता ने लॉकडॉन का पालन किया आज पूरे विश्व में कोरोना जैसी महामारी ने अपने पैर पसार लिए हैं,ओर इस बीमारी से बचाव की सबसे कारगर इलाज है,जितना हो सके सभी देशवाशियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करना है ताकि यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में ना पहले और हम कोरोनावायरस के चक्र को सोशल डिस्टेंस इन के माध्यम से रोक सकें और पुराना को हरा सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 25 मार्च से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का पूरे उत्तराखंड के लोगों के साथ-साथ ऋषिकेश के लोगों ने उसका पूरा समर्थन किया और आज कोई भी लोग बिना किसी काम के सड़कों पर नहीं निकले इसी के साथ साथ ऋषिकेश में पुलिस वाले हर इंसान को जो घर से बाहर निकला था उससे पूछताछ कर रहे थे कि वह किस काम के लिए बाहर निकला है यहां तक कि मीडिया के लोगों को भी पुलिस वालों के द्वारा बार-बार रोका गया और पूछा गया कि आप कहां से हैं कौन से अखबार से हैं कौन से चैनल से हैं और पूछने के बाद मीडिया कर्मियों को न्यूज़ कवरेज के लिए जाने दिया।

Related Post