Latest News

तीर्थ नगरी के रियायती इलाकों में घूमता रहा हाथी,भगाने में नाकाम रही वन विभाग की टीम


हरिद्वार लॉक डाउन के दौरान रिहायशी इलाको में जंगली जानवरों की दस्तक जारी।देर रात जंगल से निकल हरिद्वार की सड़को पर आया हाथी।रोजाना हरिद्वार में जंगल से निकल रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे जानवर।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

हरिद्वार लॉक डाउन के दौरान रिहायशी इलाको में जंगली जानवरों की दस्तक जारी।देर रात जंगल से निकल हरिद्वार की सड़को पर आया हाथी।रोजाना हरिद्वार में जंगल से निकल रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे जानवर।वन विभाग जंगली जानवरों को घनी आबादी वाले इलाकों में आने से रोकने में नाकाम हो रहा है देर रात हरिद्वार के भीड़-भाड़ इलाके भगत सिंह चौक पर जंगली हाथी पहुंचा यह इलाका लॉक डाउन के चलते खाली पड़ा है।रेलवे फ्लाई ओवर पर भी चढ़ गया यह हाथी।बे रोकटोक घंटो सड़को पर की चहल कदमी करता रहा। अपर रोड हर की पौड़ी पर पुलिस द्वारा सायरन व गाड़ी की लाइटों से उसे पीछे की तरफ मोड़ा गया मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल मे वापस भेजा। हाथी की तस्वीरें सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई सभी होटल धर्मशालाओं के मैनेजर हाथी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं जंगली हाथी बीती रात हरिद्वार के पोस्ट ऑफिस और बाल्मीकि चौक के पास ललिता रो पुल, पालिका बाजार, हर की पौड़ी सुभाष घाट, अपनी मस्त चाल में घूमता रहा शताब्दी पुल जिससे वहां रह रहे लोगों में दहशत का वातावरण है

Related Post