Latest News

गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करेगा परशुराम अखाड़ा-पंडित अधीर कौशिक


अखण्ड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शास्त्रों एवं सनातन संस्कृति के अनुसार आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र का प्रकटोत्सव है।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

हरिद्वार, 2 अप्रैल। अखण्ड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शास्त्रों एवं सनातन संस्कृति के अनुसार आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र का प्रकटोत्सव है। यह पहला अवसर है कि इस बार मंदिरों में प्रभु श्री राम का प्रकटोत्सव भक्तों की अनुपस्थिति में मनाया जाएगा। ऐसा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लाॅकडाउन के कारण हो रहा है। इसलिए सभी को लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घरों में रहकर ही रामनवमी का पर्व मनाना चाहिए।  परिवार के साथ भगवान श्रीराम का स्मरण कर मानसिक रूप से प्रकट करें। उनकी आरती उतारें, और घर के सदस्यों को प्रसाद वितरण करें। भगवान से प्रार्थना करें कि देश जिन  वर्तमान परिस्थितियों से गुजर रहा है। उससे लड़ने की शक्ति प्रदान करें और कोरोनावायरस को देश से सदा सर्वदा के लिए  समाप्त कर दें। उन्होंने कहा कि कोरोना की महामारी को समाप्त करने के लिए नवरात्र में नौ दिनों तक मां भगवती के निमित्त देवी के नौ स्वरूपों को प्रसन्न करने के लिए आयोजित किए गए यज्ञ का समापन भी नवमी के साथ हो गया। उन्होंने कहा कि देवी की कृपा से कोरोना वायरस शीघ्र समाप्त होगा। देश में सुख, शांति, समृद्धि का वातावरण बनेगा। पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि लाॅकडाउन जारी रहने तक गरीबों व जरूरतमंदों की मदद के लिए अभियान चलाया जाएगा। गरीबों व जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराने के साथ अन्य जो भी जरूरी सहायता होगी प्रदान की जाएगी। पंडित आचार्य पंडित विष्णु शास्त्री ने कहा कि नौ दिन तक चले यज्ञ के फलस्वरूप देश में एक बार फिर खुशहाली लौटेगी। देवी भगवती की कृपा से लोग आरोग्य होंगे। इस अवसर पर जलज कौशिक, राहुल वशिष्ठ, मुकेश जैन, संभव जैन, हरिओम, राकेश कुमार, जानी, बिजेंद्र आदि ने यज्ञ संपन्न करने में सहयोग प्रदान किया।

Related Post