Latest News

वैश्य कुमार सभा कनखल लॉक डाउन में फंसे लोगों की कर रही है सेवा,लोगों को बांटा जा रहा है पौष्टिक à


देश भर में लॉक डाउन की वजह से जगह जगह फंसे हजारों लोगों के लिए कई सामाजिक संस्थाएं महत्वपूर्ण सेवा कार्य कर रही है। कनखल में वैश्य कुमार सभा भवन में भी प्रशासन ने करीब 70 ऐसे लोगो को कोरेण्टाइन में रखा हुआ है जो लॉक डाउन की वजह से यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा आदि में अपने घरों को पैदल ही जा रहे थे।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

हरिद्वार, 5 अप्रैल। देश भर में लॉक डाउन की वजह से जगह जगह फंसे हजारों लोगों के लिए कई सामाजिक संस्थाएं महत्वपूर्ण सेवा कार्य कर रही है। कनखल में वैश्य कुमार सभा भवन में भी प्रशासन ने करीब 70 ऐसे लोगो को कोरेण्टाइन में रखा हुआ है जो लॉक डाउन की वजह से यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा आदि में अपने घरों को पैदल ही जा रहे थे। सभा भवन में कोरेण्टाइन किये गए लोगो मे कई अच्छे परिवारों से भी है। इन सब लोगो के खाने पीने और रोजमर्रा की जरूरत के सामान की व्यवस्था वैश्य कुमार सभा द्वारा की जा रही है। विधायक संजय गुप्ता और सभा संरक्षक प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में सभा भवन में कोरेण्टाइन इन सब लोगो के लिए दोनों वक्त का चाय नाश्ता और दोनों वक्त का भोजन उन सब को उपलब्ध कराया जा रहा है। वैश्य कुमार सभा भवन में कोरेण्टाइन लोगो को ऐसा भोजन कराया जा रहा है जिससे उन्हें घर मे ही रहने का एहसास हो। सभी लोगो को सुबह और शाम को अलग अलग तरह का पौष्टिक नाश्ता और दोनों वक्त अलग अलग तरह का भोजन दिया जा रहा है। सभा द्वारा दिये जा रहे बबोजन और सेवा कार्यो की प्रशासन ने भी प्रशंसा की है। सभा के प्रधान मनीष गुप्ता और महामंत्री गगन गुप्ता ने बताया कि इन सब को पैकेटबंद खाने की जगह ताजा बना भोजन दोनों वक्त परोसा जाता है। सभा के सदस्य अपनी देख रेख में भोजन तैयार करवा रहे है और उसे सभा भवन में पुलिस कर्मियों के सहयोग से स्वयं कोरेण्टाइन किये गए लोग परोसते है। सभा का कोई सदस्य कोरेण्टाइन का पूरा पालन कर रहा है और कोई भी सभा भवन के अंदर नही जाता है। वंहा पर कोरेण्टाइन किये गए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वयं एक दूसरे को भोजन परोसते है। सभा की और से सभी को मास्क और सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराए गए है । यही नही इन सभी लोगो के लिए रोजमर्रा की जरूरत का भी समान उनको सभा की तरफ से उपलब्ध कराया जा रहा है। कोरोना संकट में फंसे इन लोगो की सेवा कार्य मे संरक्षक अरविंद अग्रवाल, उमेश गोयल, मुकेश गोयल, अवनीश गोयल, लव गुप्ता, कपिल चौधरी, रचित अग्रवाल, मुकेश मोदी, गौरव गुप्ता, नामित गोयल, संजय अग्रवाल मिन्नू, अजय गोयल, समीर गुप्ता आदि दिन रात जुटे हुए है।

Related Post