Latest News

पौड़ी के अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार ने छात्रों को वायरस के खतरों एवं बचाव के उपायों बारे में जानà


अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार प्रदीप कुमार राय एवं प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी द्वारा एन.सी.सी. कैडेट्स एवं डिग्री कॉलेज के छात्रों को कोरोना वायरस के खतरों के बारे में जानकारी देकर बचाव के उपाय बताकर कोरोना वायरस महामारी के समय आवश्यक्ता पड़ने पर युवाओं की सेवायें लिए जाने, जिससे युवा भी इस संकट की घड़ी में प्रशासन की आंख एवं कान के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार प्रदीप कुमार राय एवं प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी द्वारा एन.सी.सी. कैडेट्स एवं डिग्री कॉलेज के छात्रों को कोरोना वायरस के खतरों के बारे में जानकारी देकर बचाव के उपाय बताकर कोरोना वायरस महामारी के समय आवश्यक्ता पड़ने पर युवाओं की सेवायें लिए जाने, जिससे युवा भी इस संकट की घड़ी में प्रशासन की आंख एवं कान के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। जिस व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जा रहे हो या कोई व्यक्ति बाहर से अन्य प्रदेशों, विदेश से आया हो, जो व्यक्ति अपने को जानबूझकर छिपा रहा हो, जानबूझकर लॉक डाउन का पालन न कर रहा हो की सूचना पुलिस को देने, सोशल मीडिया के माघ्यम से फैलने वाली अफवाहों की सूचना पुलिस प्रशासन को देने एवं अपने घर के आस-पास के लोगों, परिचितों, दोस्तों-मित्रों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित करने के संबंध में अपील कर आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई।

Related Post