Latest News

श्री अग्रवाल सभा ज्वालापुर द्वारा आज सैनिटाइजर फव्वारे का शुभारंभ अपर मेलाधिकारी ने किया


ज्वालापुर द्वारा आज सैनिटाइजर फव्वारे का शुभारंभ हरवीर सिंह ( अपर मेलाधिकारी , हरिद्वार ) ने लोकार्पण कर समस्त नगरवासियों को जनसेवार्थ समर्पित किया । सिंह ने कोरोना वायरस के चलते इस संकट की घड़ी में हरिद्वार में पहले सेनेटाइजर फ़व्वारे की शुरुआत कराने के लिए अग्रवाल समाज के इस अनूठे प्रयास को सराहनीय कदम बताते हुए और भी समाजसेवी संस्थाओं से आगे आने के लिए कहा ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

श्री अग्रवाल सभा , ज्वालापुर द्वारा आज सैनिटाइजर फव्वारे का शुभारंभ हरवीर सिंह जी ( अपर मेलाधिकारी , हरिद्वार ) ने लोकार्पण कर समस्त नगरवासियों को जनसेवार्थ समर्पित किया । सिंह ने कोरोना वायरस के चलते इस संकट की घड़ी में हरिद्वार में पहले सेनेटाइजर फ़व्वारे की शुरुआत कराने के लिए अग्रवाल समाज के इस अनूठे प्रयास को सराहनीय कदम बताते हुए और भी समाजसेवी संस्थाओं से आगे आने के लिए कहा । संस्था के अध्यक्ष नितिन मंगल ने कहा की इस संकट के समय अग्रवाल समाज पूर्ण सहयोग के साथ जरूरतमन्दों की सेवा में लॉकडाउन के चलने तक इस जनसेवा को जारी रखा जायेगा ।*मुख्य बात सभी सरकार प्रशासन की बतायी निर्देसो का पालन करे ओर इस लोकार्पण के समय भी उपस्थित भीड़ ना हो ध्यान रखा गया ओर सोशल डिस्टन्सिंग ओर मास्क सुरक्षा का ध्यान भी रखा गया क्यू की जो भी जनहित सेवा में लगे हे उनका यह भी सब ध्यान में रखा जाना अति आवश्यक हे सभा विगत 14 दिनों से रोज जरूरतमंदों को राशन व 700 - 800 पैकिट भोजन की व्यवस्था सभी के सहयोग से की जा रही है । साथ ही शाशन , पुलिस प्रशाशन , सफाई कर्मियों , स्वास्थ्य कर्मियों का भी आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर अग्रवाल सभा ज्वालापुर के अध्यक्ष सहित सेवा में लगे साथी उपस्थित रहे अग्रवाल समाज जनहित सेवा में महाराजा अग्रसेन जी के दिशा निर्देशों पर कार्य करता रहेगा

Related Post