Latest News

टिहरी जिलाधिकारी ने कहा कि लॉक डाउन का और अधिक कड़ाई से पालन कराए जाने की आवश्यकता है।


कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर जिलाधिकारी डॉ०वी०षणमुगम ने एन०आई० सी० से वी०सी० के माध्यम से सब-डिवीजन अधिकारियों के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि लॉक डाउन का और अधिक कड़ाई से पालन कराए जाने की आवश्यकता है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

नई टिहरी कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर जिलाधिकारी डॉ०वी०षणमुगम ने एन०आई० सी० से वी०सी० के माध्यम से सब-डिवीजन अधिकारियों के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि लॉक डाउन का और अधिक कड़ाई से पालन कराए जाने की आवश्यकता है। इसके अलावा कोविड प्रभावित देशों से जनपद में आये व्यक्तियों से होम कॉरेन्टीन का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय अधिकारियोंध्कर्मचारियो व टीमो के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि श्रमिको के मूवमेंट को स्पॉट पर ही रोककर वही पर सारी व्यवस्थाये करना आसान नही होता। कहा कि तहसील प्रशासन, पुलिस, विकासखंड स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अब तक कि गई समुचित व्यावस्थायो के लिए सभी बधाई के पात्र है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड प्रभावित देशों और सेकेंडरी सोर्स के टच में आये व्यक्तियों की ट्रैकिंगध्ट्रेसिंग हेतु फील्डध्क्षेत्रीय टीमों को और अधिक सक्रिय करें। वही जनपद की समस्त जनता का सामान्य हेल्थ स्टेटस लिए जाने संबंधी कार्य को और अधिक तीव्र गति से पूरा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सामान्य जनता के जनरल हेल्थ स्टेटस पर उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर द्वारा अबतक की गई कार्यवाही व कार्यप्रगति की सराहना की। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा सिस्टम को मिसयूज किये जाने की कोशिश की जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाय। इसके अलावा एसेंशियल कमोडिटीज हेतु सप्लाय सिस्टम को निरंतर सुचारू रखने, लॉक डाउन का शतप्रतिशत अनुपालन, प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन वितरण में शतप्रतिशत पारदर्शिता, लेबर कैम्प व राहत शिविरों में रह रहे श्रमिको के स्वास्थ्य, भोजन, मानसिक स्थिति की मजबूती के लिए काउंसिलिंग, मनोरंजन की व्यवस्था एवं एक्टिविटी को शामिल करने, लेबर कैम्प में आवश्यक सेवाओ से संबंधित संपर्क सूत्रों को बोर्ड पर अंकित करते हुए चस्पा करवाने, लाइवलीहुड क्रियाकलापो को गतिमान रखने, आपदा के दौरान सब-डिवीजन स्तर आई०आर०एस० सिस्टम एक्टिवेट करने, तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम को और अधिक सक्रिय करने के साथ ही समन्वय स्थापित करते हुए टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए है।

Related Post