Latest News

चिकित्सों का उपकार कभी नही उतारा जा सकता: योगी रजनीश


नोवल कोरोना वायरस से देश और विश्व को भगवान बनकर रक्षा करने वाले चिकित्सकों का ॐ आरोग्यम योग मंदिर (ट्रस्ट) के संस्थापक योगी रजनीश ने महत्त्व बताया।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

नोवल कोरोना वायरस से देश और विश्व को भगवान बनकर रक्षा करने वाले चिकित्सकों का ॐ आरोग्यम योग मंदिर (ट्रस्ट) के संस्थापक योगी रजनीश ने महत्त्व बताया। उन्होंने बताया कि COVID-19 के कारण लॉक डाउन के बाद से ही ओयम द्वारा पिछले काफी समय से जरूरतमंदों के लिये भोजन की व्यवस्था की जा रही है। संस्था द्वारा वयस्को को भोजन के अतिरिक्त बच्चो के लिये दूध एवं चाय की व्यवस्था भी कर रही है। योगी रजनीश ने बताया कि इस समय जो डॉक्टर्स, पुलिस, सफाई कर्मचारी आदि लोग कोरोना की इस महामारी में देश के प्रति समर्पित भावना से अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे हैं, हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता हैं कि उनका हौसला बुलन्द रहे। ओयम का मानना है कि उनकी यथासंभव जिम्मेदारी उठाना हमारा कर्तव्य बनता है। इसी श्रृंखला में संस्था ने डॉक्टर्स की भूमिका को सबसे प्राथमिकता पर रखते हुए हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सरोज नैथानी एवं उनके मेडिकल स्टाफ के लिए सेवार्थ जीवंतिका आयुर्वेद की आंवला कैंडी भेंट की। जैसे कि आयुर्वेद में भी बताया गया है कि आंवला कैंडी विटामिन-सी से परिपूर्ण होती है। जिसके सेवन से इम्यून सिस्टम मज़बूत होता है। योगी रजनीश ने बताया कि अपनी जान की परवाह किये बिना देश की सच्ची सेवा कर रहे चिकित्सा दलों की प्रतिरोधक क्षमता का मज़बूत होना अति आवश्यक है। ॐ आरोग्यम योग मंदिर समाज की आवश्यकतानुसार आगे भी अपनी सेवाएं देता रहेगी।

Related Post