Latest News

हरिद्वार में लॉक डाउन के चलते लोगों की सुविधा के लिए PNB ने मोबाइल ATM सेवा शुरू की


ज्वालापुर क्षेत्र के कुछ इलाकों में, home quarantine के आदेशों के अन्तर्गत कुछ बैंक शाखाओं एवं ATM के बन्द हो जाने के कारण, जनता को दिक्कतें आ रही थीं, जिन्हें सहायक आयुक्त, नगर निगम, हरिद्वार द्वारा अग्रणी जिला प्रबंधक, हरिद्वार की जानकारी में लाया गया था।

रिपोर्ट  - 

ज्वालापुर क्षेत्र के कुछ इलाकों में, home quarantine के आदेशों के अन्तर्गत कुछ बैंक शाखाओं एवं ATM के बन्द हो जाने के कारण, जनता को दिक्कतें आ रही थीं, जिन्हें सहायक आयुक्त, नगर निगम, हरिद्वार द्वारा अग्रणी जिला प्रबंधक, हरिद्वार की जानकारी में लाया गया था। इसका उचित संज्ञान लेते हुए, पंजाब नैशनल बैंक के हरिद्वार मंडल के मंडल प्रमुख नीरेंद्र कुमार के आदेशानुसार, PNB के मोबाइल ATM को ज्वालापुर क्षेत्र के buffer zone में खड़ा किया गया है, जहाँ स्थानीय पुलिस के सहयोग से सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करते हुए, जनता द्वारा रुपयों की निकासी की जा रही है। इसके अतिरिक्त, अन्य बैंकिंग जरूरतों की पूर्ति के लिए, यहाँ PNB द्वारा दो बैंक मित्रों को भी लगाया गया है। इस सभी कार्यों की देखरेख PNB के सहायक महाप्रबंधक देवेन्द्र भंडारी द्वारा की जा रही है।

Related Post