Latest News

विश्व पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने दिया पृथ्वी को बचाने का संदेश


विद्यालय कोऑर्डिनेटर श्रीमती सीमा भट्ट ने बताया कि पिछले लगभग 10-12 दिनों से बच्चों को प्रतिदिन घर में रहने के लिए तथा अपने परिवार जनों का कहना मानने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा ऑनलाइन वर्कशीट्स और टास्क प्रतिदिन दिए जा रहे हैं जिनको बच्चे बड़े ही उत्साहित होकर कर रहे हैं |

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

कोरोना महामारी के बीच जहां एक ओर स्कूल बंद है वही द ज्ञान गंगा अकैडमी जगजीतपुर ने इस लॉक डाउन में भी विश्व पृथ्वी दिवस अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया| विद्यालय कोऑर्डिनेटर श्रीमती सीमा भट्ट ने बताया कि पिछले लगभग 10-12 दिनों से बच्चों को प्रतिदिन घर में रहने के लिए तथा अपने परिवार जनों का कहना मानने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा ऑनलाइन वर्कशीट्स और टास्क प्रतिदिन दिए जा रहे हैं जिनको बच्चे बड़े ही उत्साहित होकर कर रहे हैं | उसी क्रम में एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर मोनिका रावत ने आज कक्षा 2, 3 व 4 के विद्यार्थियों को विश्व पृथ्वी दिवस पर कोई पिक्चर खुद की कल्पना बनाने को दी जो कि पृथ्वी को बचाने का कोई संदेश देती हो और इसमें लगभग सभी बच्चों ने उत्साहित होकर प्रतिभाग किया और अपने द्वारा बनाई गई पिक्चर अपनी अध्यापिक के साथ साझा की जिसमें कक्षा- 2 से तनिष्क, विधि, आर्यन, मीनाक्षी आराध्या, जागृति, अक्षत, मोहित, नैतिक अराधे, अनुष्का व अवनी , तथा कक्षा-3 से जीवन व सिद्धार्थ तथा कक्षा 4 से से दीक्षा व रजनी का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है | विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मीरा पंचोली ने कहा कि अभिभावकों को यह समय को सकारात्मक सोच के साथ लेना चाहिए विशेषकर की पिताओं के लिए अपने बच्चों को समय देने का यह बहुत ही बढ़िया मौका है क्योंकि वह भी आजकल घर पर हैं तथा वह अपने बच्चों को काफी समय दे सकते हैं तथा किताबी ज्ञान के अलावा भी बच्चे बहुत कुछ अपने परिवार में रहकर भी सीख सकते हैं | विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए विद्यालय प्रयासरत हैं तथा समय-समय पर अभिभावकों से तथा बच्चों से बात कर रहे हैं तथा उन्हें ऑडियो और पीडीएफ के माध्यम से रेगुलर टास्क और वर्कशीट्स भेजे जा रहे हैं जिससे कि वह पढ़ाई के टच में भी रहे| तथा अंत में सभी भारत वासियों से विनम्र अपील करते हैं कि इस महामारी से बचाव के लिए समय-समय पर सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन अवश्य करें स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें ऐसी हमारी मंगलकामनाएं

Related Post