Latest News

रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम का योगदान अतुलनीय- मदन कौशिक


कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल का चिकित्सा क्षेत्र के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी अतुलनीय योगदान है उन्होंने कहा कि मिशन के साधु-संतों, चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मियों ने कोरोना आपदा के समय जरूरतमंद लोगों को झुग्गी झोपड़ियों में जाकर जिस तरह से समर्पित भाव से खाद्यान्न सामग्री बांटी, उससे समाज के अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

हरिद्वार 23 अप्रैल कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल का चिकित्सा क्षेत्र के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी अतुलनीय योगदान है उन्होंने कहा कि मिशन के साधु-संतों, चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मियों ने कोरोना आपदा के समय जरूरतमंद लोगों को झुग्गी झोपड़ियों में जाकर जिस तरह से समर्पित भाव से खाद्यान्न सामग्री बांटी, उससे समाज के अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी , उन्होंने कहा कि रामकृष्ण मिशन चिकित्सालय हरिद्वार की स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ है इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम की ओर से मंत्री मदन कौशिक ने जरूरतमंदों को खाद्यान्न की किट बाटी कौशिक का स्वागत करते हुए रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज ने कहा कि रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद जी के पद चिन्हों पर चल रहा है 9 अप्रैल से हमने हरिद्वार के जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न सामग्री बांटने का जो कार्यक्रम शुरू किया था वह निर्बाध रूप से जारी है कार्यक्रम के मुख्य संयोजक स्वामी दयाधिपानंद महाराज ने कहा कि मिशन ने अब तक 15 सौ से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की है इस अवसर पर श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा के महंत रघु मुनि महाराज ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है केंद्र और उत्तराखंड सरकार इस संकट की घड़ी में अच्छा कार्य कर रही है । इस अवसर पर स्वामी उमेश्वरानंद मंजू महाराज ,स्वामी दयाधिपानंद महाराज डॉ शिवकुमार, स्वामी अन्ध्य्पानंद जगदीश महाराज, स्वामी महाकालानंद, ब्रह्मचारी सचिन समाजसेवी भूपेंद्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Post