Latest News

हरिद्वार पुलिस ने फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है।


आरोपी युवक लॉकडाउन का फायदा उठाकर ज्वालापुर और अन्य इलाकों में पेट्रोलिंग कर रहा था। लेकिन दारोगा को सिपाहियों पर रौब ​गालिब करना भारी पड गया और सिपाही युवक का फर्जीवाडा भांप गए। थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपी युवक ने सब कुछ उगल दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार पुलिस ने फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक लॉकडाउन का फायदा उठाकर ज्वालापुर और अन्य इलाकों में पेट्रोलिंग कर रहा था। लेकिन दारोगा को सिपाहियों पर रौब ​गालिब करना भारी पड गया और सिपाही युवक का फर्जीवाडा भांप गए। थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपी युवक ने सब कुछ उगल दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि जेनेंद्र ​कुमार निवासी सिडकुल हरिद्वार ने बाजार से वर्दी खरीदी और बाइक पर नकली पिस्टल के साथ दारोगा बनकर घूम रहा था। आरोपी मूलरूप से मिर्जापुर इलाहाबाद का रहने वाला है। युवक ज्वालापुर में पिछले दो दिनों से देखा गया था। ज्वालापुर पुलिस के सिपाहियों ने जब उससे उसकी पोस्टिंग आदि के बारे में पूछा तो उसने देहरादून में पोस्टिंग होना बताया। इसके बाद शक होने पर उसे ज्वालापुर थाने लाया गया। यहां उसने सब सच बता दिया। पुलिस ने बताया कि युवक बीटेक किया हुआ है और फिलहाल बेरोजगार था। युवक ने सोचा कि लॉकडाउन में दारोगा बन कर वो लोगों को लोकडाउन का पालन करा सकता है। हालांकि पुलिस ये जांच कर रही है कही उसने किसी को ठगा तो नहीं।

Related Post