Latest News

रुद्रप्रयाग में कार्मिकों को विभिन्न डिजिटल पोर्टल के साथ एमआईएस विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण


विकास खंड स्तर पर ग्राम प्रधानों को दो दिवसीय तथा क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों को एक दिवसीय जीपीडीपी/बीपीडीपी/डीपीडीपी विषय पर तथा कार्मिकों को विभिन्न डिजिटल पोर्टल के साथ एमआईएस विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण सत्र का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में 23 एवं 24 मार्च, 2023 को विकास भवन सभागार में किया जाएगा।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 28 फरवरी, 2023 विकास खंड स्तर पर ग्राम प्रधानों को दो दिवसीय तथा क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों को एक दिवसीय जीपीडीपी/बीपीडीपी/डीपीडीपी विषय पर तथा कार्मिकों को विभिन्न डिजिटल पोर्टल के साथ एमआईएस विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण सत्र का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में 23 एवं 24 मार्च, 2023 को विकास भवन सभागार में किया जाएगा। जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि विकास खंड अगस्त्यमुनि, जखोली व ऊखीमठ के अंतर्गत ग्राम प्रधानों को 10 एवं 11 मार्च को उनसे संबंधित विकास खंड सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह क्षेत्र पंचायत सदस्यों को 13 मार्च, 2023 को तथा जिला पंचायत के सदस्यों को 20 मार्च को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 23 व 24 मार्च, 2023 को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से उनके अंतर्गत समस्त ग्राम प्रधानों को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में प्रतिभाग हेतु सूचित करने की अपील की है।

ADVERTISEMENT

Related Post