Latest News

रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद के विचारों को प्रतिपादित कर रहा है - रविशंकर


रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल में आज जिलाधिकारी सी रविशंकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदेई रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी नित्य शुद्धानंद महाराज और स्वामी दयाधिपानंद महाराज (डॉ शिवकुमार) ने संयुक्त रूप से 200 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न वितरित किया ।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

हरिद्वार 2 मई रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल में आज जिलाधिकारी सी रविशंकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदेई रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी नित्य शुद्धानंद महाराज और स्वामी दयाधिपानंद महाराज (डॉ शिवकुमार) ने संयुक्त रूप से 200 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न वितरित किया इस अवसर पर जिलाधिकारी रविशंकर ने कहा कि रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल कोरोना संकट के समय जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए निस्वार्थ भाव से सामने आया है और यहां के संत चिकित्सक और अन्य कार्यकर्ता बड़े मनोभावों से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यह संस्था स्वामी विवेकानंद के नर सेवा नारायण सेवा के विचारों को प्रतिपादित कर रही है उन्होंने मिशन के संतो के समर्पण भाव की तारीफ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदेई ने कहा कि राष्ट्र के सामने आए इस संकट की घड़ी में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम ने मानवता की सच्ची मिसाल पेश की है और मिशन का निस्वार्थ सेवा भाव का अभियान अनुकरणीय है । इस अवसर पर सेवाश्रम के सचिव स्वामी नित्य शुद्धानंद महाराज ने कहा कि हमारे इस मानव सेवा के अभियान को सफल बनाने में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिल रहा है पूरे हरिद्वार और ग्रामीण क्षेत्र का अवलोकन करने के बाद हमने जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरण करने का अभियान शुरू किया जिसे आज 23 दिन पूरे हो गए हैं मिशन का कार्य स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलना है और स्वामी जी ने हमेशा मानव सेवा को सर्वोपरि माना इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक स्वामी दयाधिपानंद महाराज (डॉ शिवकुमार) ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि 23 दिन में चार हजार 600से ज्यादा परिवारों को सेवाश्रम के द्वारा 20 दिन का राशन पहुंचाया गया है और कल तक 5 हजार परिवारों को खाद्यान्न पहुंचा दिया जाएगा और जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक मिशन कि सेवा निर्बाध रूप से जारी रहेगी उन्होंनेे 30 हजार लोगों तक मिशन खाद्यान्न पहुंचानेे में सफल रहा है इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय सीओ सिटी अभय कुमार सिंह जिला नोडल अधिकारी नरेंद्र कुमार यादव मिशन केे स्वामी उमेश्वरानंद महाराज मंजू महाराज, स्वामी अनाद्यानंद, स्वामी जगदीश महाराज ,स्वामी महाकालानंदा, ब्रह्मचारी सचिन, रूपक, अमरजीत, किशन, जनार्दन, गोकुल सिंह, सुनील मुखर्जी आदि उपस्थित थे।

Related Post