स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के आव्हान पर समिति के अध्यक्ष देशबंधु ,कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी,अमर शहीद जगदीश वत्स के भांजे श्रीगोपाल नारसन,डॉ मतीन समेत रुड़की क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी परिजनों ने सुनहरा वट वृक्ष व ब्लाक कार्यालय परिसर में बने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर जाकर क्षेत्र के शहीदों,स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।समिति द्वारा निर्धारित किया गया ह
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
रुड़की-स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के आव्हान पर समिति के अध्यक्ष देशबंधु ,कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी,अमर शहीद जगदीश वत्स के भांजे श्रीगोपाल नारसन,डॉ मतीन समेत रुड़की क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी परिजनों ने सुनहरा वट वृक्ष व ब्लाक कार्यालय परिसर में बने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर जाकर क्षेत्र के शहीदों,स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।समिति द्वारा निर्धारित किया गया है कि प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को सुबह 10 बजे 10 मिनट अपने पूर्वज स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाता है।देश व्यापी इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के 2 करोड़ परिजन अलग अलग जगहों पर भागीदारी निभाते है।राष्ट्रगान से शुरू व राष्ट्रगीत से सम्पन्न इस कार्यक्रम में जहां समिति अध्यक्ष देशबंधु ने आजादी के दीवानों को याद किया वही शहीद जगदीश वत्स के भांजे श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के चलते भी स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों की उपेक्षा, स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को लोकतंत्र सेनानी व राज्य आंदोलनकारियों से भी कमतर आंकना उनकी उपेक्षा का प्रमाण है।इसी कारण समिति ने अपने पूर्वजों को स्वयं यादकर सम्मान देने की यह अनूठी पहल की है।कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार एकजुट होकर देश के बलिदानियों की वीरगाथा का भावपूर्ण स्मरण करते रहेंगे।कार्यक्रम में राजकुमारी सैनी व किसलय क्रांतिकारी ने राष्ट्रभक्ति के तराने गाए।इस अवसर पर अनूप गुप्ता, अनिता सैनी,प्रीति टम्टा,प्रवीण सिंह,देवांश,रणजीत सिंह रावत आदि मौजूद रहे।