Latest News

हरि प्रभात योग फेरी कर होली मिलन हर्षोल्लास से मनाए


गोरखपुर में पिछले पांच महीनों से चार पार्को में निःशुल्क निस्वार्थ सेवा भाव से चल रहे ओम फिटनेस योग शिविर दिव्य ज्योति संस्थान , पन्त पार्क व जटेपुर उत्तरीकाली मन्दिर में होली के उपलक्ष्य में हरी प्रभात योग फेरी कर हर्षोल्लास के साथ सभी योग साधक होली के रंग में पुष्पों के साथ होली की खुशिया एक दूसरे के संग गले मिलकर मनाये।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

गोरखपुर में पिछले पांच महीनों से चार पार्को में निःशुल्क निस्वार्थ सेवा भाव से चल रहे ओम फिटनेस योग शिविर दिव्य ज्योति संस्थान , पन्त पार्क व जटेपुर उत्तरीकाली मन्दिर में होली के उपलक्ष्य में हरी प्रभात योग फेरी कर हर्षोल्लास के साथ सभी योग साधक होली के रंग में पुष्पों के साथ होली की खुशिया एक दूसरे के संग गले मिलकर मनाये। योग शिविर का संचालन कर रहे योगाचार्य धर्मेन्द्र प्रजापति का एक ही लक्ष्य गोरखपुर नगरी को हरिद्वार जैसा योगमय नगरी बनाने की जहा सभी अपने जीवन को खुशहाल व स्वस्थमय बना सके और शांतिपूर्ण जीवन जी सके। आज समस्त देशवासियों को अपने साधकों के साथ होली की अग्रिम बधाई देते हुए बताया कि यह होली सिर्फ रंगों का मिलन नही है बल्कि एक दूसरे के प्रेम प्रकट करने की है जो आज गोरखपुर में सभी अपरचितो को योग द्वारा परिचित बनाकर एक दूसरे के दिलो को जोड़ने के कार्य मे लगे हुए हैं। इस होली मिलन पर धर्मेन्द्र योगी ने बताया कि अपने अंदर के छिपे हुए नकारात्मक विकारों को दहन करने की आवश्यकता है जिससे यह शरीर रूपी घड़ा ईश्वर भक्ति की ओर ईश्वर में मलिन जो जाए। योगाभ्यास बाद योग की प्रस्तुति करने वाले राम जी व मुकेश जी को होली टीशर्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post