मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा की भारत उत्सवो का देश है और होली देश में भाई चारे का संदेश देती है हम सभी को मिलकर देश के सांप्रदायिक सौहार्द को क़ायम रखना चाहिये और मिलकर देश की उन्नति वि विकास में सहयोग करना चाहिए|
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
आज हरिद्वार जाट महासभा का होली मिलन कार्यक्रम होटल होली बेसिल मे आयोजित किया गया कार्यक्रम मे फूलो की होली का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा की भारत उत्सवो का देश है और होली देश में भाई चारे का संदेश देती है हम सभी को मिलकर देश के सांप्रदायिक सौहार्द को क़ायम रखना चाहिये और मिलकर देश की उन्नति वि विकास में सहयोग करना चाहिए कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा की हरिद्वार भाई चारे की मिसाल है देश मे हरिद्वार एक ऐसा शहर है जहाँ कभी सांप्रदायिकता के नाम पर झगड़ा नही हुआ है और कोई भी उत्सव हो सभी वर्ग के नागरिक उसको मिलकर मनाते है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक संजीव चौधरी व अध्यक्ष अजीत सिरोही ने कहा की हरिद्वार जाट महासभा केवल एक समाज के लिए ही नहीं अपितु हर जाती वर्ग के शोषित व वंचित नागरिकों को उभारने का कार्य करेगी आज होली मिलन मे हम सभी समाज के लोगो ने मिलकर इस शहर के विकास और उन्नति के लिए संकल्प लिया है और हर जाती के उस व्यक्ति तक हम जाएँगे जो किसी भी प्रकार से दबा हुआ है कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूर्व ओएसडी पुरुषोत्तम शर्मा,भाजपा जिला महामंत्री आशु शर्मा व आशु चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा, जिला अध्यक कॉंग्रेस राजीव चौधरी, महानगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुनील सैठी, चरण जीत पाहवा, महामंत्री संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष अरविन्द चौधरी, सचिव संजीव कुमार, पुष्पेंद्र गुप्ता, पंकज सावनी, सागर कुमार, हरविंदर, विशाल गोस्वामी, मनीष चोटाला, राहुल चौधरी, विजय धिमान आदि अनेक समज सेवी उपस्तिथ रहे|