Latest News

पौड़ी गढ़वाल की बेटी बनी मेजर जनरल।


उत्तराखंड के लिए बड़े गर्व की बात है कि यहां की एक बेटी सेना में मेजर जनरल के पद पर प्रोन्नत हुई है। मेजर जनरल स्मिता देवरानी जिला पौड़ी गढ़वाल के ब्लॉक दुगड्डा के निकट स्थिति ग्राम डुंडेख ( डाडामण्डी) निवासी हैं ।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

देहरादून: उत्तराखंड के लिए बड़े गर्व की बात है कि यहां की एक बेटी सेना में मेजर जनरल के पद पर प्रोन्नत हुई है। मेजर जनरल स्मिता देवरानी जिला पौड़ी गढ़वाल के ब्लॉक दुगड्डा के निकट स्थिति ग्राम डुंडेख ( डाडामण्डी) निवासी हैं । वे अब तक सेना में ब्रिगेडियर के पद पर कार्यरत थीं । वहीं उनकी बहन अमिता देवरानी भी सेना में ब्रिगेडियर हैं और कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एएफएमसी पुणे में प्रिंसिपल के पद पर तैनात हैं । खास बात ये है, कि दोनों बहनें इससे पहले भी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) में कई प्रतिष्ठित पदों पर अपनी सेवा प्रदान कर चुकी हैं ।जहाँ ब्रिगेडियर स्मिता देवरानी पहले सेना मुख्यालय में निदेशक मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के पद पर तैनात थीं , वहीं ब्रिगेडियर अमिता देवरानी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ए.एच (आर.आर) दिल्ली और आईएनएचएस (अश्वनी) मुंबई में प्रिंसिपल रह चुकीं हैं । देवरानी बहनों कि इस शानदार कामयाबी से उत्तराखंड की बेटियों को अपना आसमान चुनने और उसे हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी।

Related Post