Latest News

जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्बा, रुद्रप्रयाग का भ्रमण किया


वर्तमान में प्रचलित लॉक डाउन का जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग एवं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा लिया गया जायजा।’आज दिनांक 5 मई 2020 को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल के साथ कस्बा रुद्रप्रयाग का भ्रमण कर प्रचलित लॉक डाउन का जायजा लिया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग 05 अप्रेल 2020,’वर्तमान में प्रचलित लॉक डाउन का जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग एवं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा लिया गया जायजा।’आज दिनांक 5 मई 2020 को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल के साथ कस्बा रुद्रप्रयाग का भ्रमण कर प्रचलित लॉक डाउन का जायजा लिया गया। हालांकि संपूर्ण जनपद केंद्र सरकार द्वारा वर्गीकृत किए गए ग्रीन जोन के अंतर्गत अवस्थित है, तथा इसी के अनुसार केंद्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से जनपद में निर्धारित शर्तों के साथ दुकाने इत्यादि खुली हुई हैं। जनपदीय वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कस्बा रुद्रप्रयाग में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कराने वाले 03 दुकान संचालकों का धारा 188 भादवि व 51(ठ) आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से इनकी दुकानें भी बंद (सील) कराई गई है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस वर्तमान में प्रचलित लॉक डाउन अवधि में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन साथ ही शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पुनः जनपद रुद्रप्रयाग की संभ्रांत जनता से अपील की जाती है कि, जब अत्यधिक जरूरी हो तब ही आवश्यक सामग्री लेने हेतु घर से बाहर निकलें तथा बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा अनिवार्य रूप से मास्क धारण करें।

Related Post