Latest News

देवभूमि बधिर एसोसिएशन की ओर से जरूरतमंदो को राशन सामग्री वितरण चौतीसवें दिन भी लगातार जारी।


देवभूमि बधिर एसोसिएशन और श्रीसाई इंस्टीटयूट की ओर से आयोजित गंगा मां की रसोई भंडार का जरूरतमंदो को राशन सामग्री वितरण का कार्य चौतीसवें दिन भी निरंतर जारी है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं गंगा मां की रसोई भंडार के कार्यक्रम संयोजक संदीप अरोड़ा और अंकित राठौर ने आज खन्नानगर, राजीव नगर और वाटर वर्क्स कालॉनी के लोगो को राशन सामग्री बांटे।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

देवभूमि बधिर एसोसिएशन और श्रीसाई इंस्टीटयूट की ओर से आयोजित गंगा मां की रसोई भंडार का जरूरतमंदो को राशन सामग्री वितरण का कार्य चौतीसवें दिन भी निरंतर जारी है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं गंगा मां की रसोई भंडार के कार्यक्रम संयोजक संदीप अरोड़ा और अंकित राठौर ने आज खन्नानगर, राजीव नगर और वाटर वर्क्स कालॉनी के लोगो को राशन सामग्री बांटे। संदीप अरोड़ा ने कहा कि एक काश्तकार के घर मे भोजन की किल्ल्त के कारण उनको एक बार फिर से राशन दिया गया। उन्होने कहा कि लोग राशन खत्म होने पर दोबारा राशन भी ले सकता है।अंकित राठौर ने कहा कि एक परिचित की जानकारी पर आज एक ऐसी महिला को राशन सामग्री दी गई जिनके पति लॉक डाउन के कारण बाहर फंसे हुए है। उनके पास वापस आने के लिए पैसे नही है। श्रीसाई इंस्टीटयूट के प्रबंध निदेशक संजीव शर्मा ने कहा कि एक बच्ची भी राशन सामग्री लेने गंगा मां की रसोई भंडार के दर पर आई थी। उन्होने कहा कि हमारी रसोई किसी का धर्म या जाति नही देखती। किसी का भूख मिटाना ही सबसे बड़ा धर्म है और यह पुण्य कार्य है, समाज के सभी सक्षम लोगो ने इस ओर ध्यान देकर जरूरतमंदो की सेवा करनी चाहिए।

Related Post