देसंविवि में पुस्तकालय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ


देव संस्कृति विश्वविद्यालय में केन्द्रीय पुस्तकालय द्वारा पुस्तकालय प्रणाली पर सूचना संचार तकनीकी का प्रभाव विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आज शुभारंभ हुआ।

रिपोर्ट  - ऑल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार 15 मार्च। देव संस्कृति विश्वविद्यालय में केन्द्रीय पुस्तकालय द्वारा पुस्तकालय प्रणाली पर सूचना संचार तकनीकी का प्रभाव विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आज शुभारंभ हुआ। इस संगोष्ठी का डॉ. एच.जी. होसामणी साइंटिस्ट-ई (इंफ्लीबनेट यूजीसी) तथा कुलसचिव श्री बलदाऊ देवांगन, एकेडमिक अध्यक्ष डॉ. ईश्वर भारद्वाज, छात्र कल्याण विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि में डॉ एच.जी. होसामणि ने कहा कि सूचना संचार तकनीकी पर आधारित पुस्तकालयों की यह यात्रा सन् 1990 से शुरू हुई है, जब इंटरनेट बाजार में आया था। उन्होंने कहा की शोध गंगा, शोध गंगोत्री को इस तरह से व्यवस्थित किया गया है कि जहाँ पर रिसर्च की सिनॉप्सिस से लेकर सब कुछ उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि संस्कृति का डाटा भी बनायेंगे और ऑनलाइन साझा करेंगे। देसंविवि के छात्र कल्याण विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार ने कहा कि समय के साथ चलने वाली मांग को लेकर आईसीटी और लाइब्रेरी एक साथ बेहतर कदम है। ज्ञान की संपदा हमेशा हमारे पास रही है, जो हमें अंदर की जानकारी की और ले जाती है। हमारा लक्ष्य केवल एक ही होना चहिए जिसमें हमें गुरुदेव कि योजना मनुष्य में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण के साथ चलना है।

ADVERTISEMENT

Related Post