तीन दिवसीय उत्सव-23 में कुल 50 प्रकार की आयोजित हुई प्रतियोगिताएँ


देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय उत्सव-23 का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को दिये संदेश में कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि शारीरिक व बौद्धिक प्रतियोगिता का सम्मिश्रण ने युवाओं में उत्साह जगाया है। इस भावना को बनाये रखने से मनोवांछित सफलता निश्चित है।

रिपोर्ट  - ऑल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार 16 मार्च। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय उत्सव-23 का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को दिये संदेश में कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि शारीरिक व बौद्धिक प्रतियोगिता का सम्मिश्रण ने युवाओं में उत्साह जगाया है। इस भावना को बनाये रखने से मनोवांछित सफलता निश्चित है। वहीं कुलपति श्री शरद पारधी एवं प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने प्रतिभागियों की खेल भावना को सराहा। खेल अधिकारी ने बताया कि खेलकूद के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने भी अपना दमखम दिखाया। उत्सव में सांस्कृतिक एवं खेलों के संबंधित कुल 50 प्रकार प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयीं। दौड़, बालीबाल, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, चेस,टेबल टेनिस आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं में जबरदस्त का उत्साह देखने को मिला। छात्रों ने अपने सहपाठियों को जिताने में अपनी खुशी जाहिर की। अपनी अपनी प्रतियोगिताओं में में माधव, अभिनव, आलोक, दिव्यांशु, गौरव, हर्षिता, वीणा, नीति, प्रेरणा, ज्योतिका, जया, शिप्रा, ज्योति, अंश, साहिल, गबंल आदि विजयी रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post