Latest News

चमोली में जूनियर बालिकाओं की बास्केटबाल एवं एथलेटिक्स में 14 दिवसीय विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन


जूनियर बालिकाओं की बास्केटबाल एवं एथलेटिक्स में 14 दिवसीय विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कलम सिंह झिक्वाण व जिला युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भण्डारी ने किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र, खेल किट एवं स्पोटर््स टैªकशूट प्रदान किए ।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 16 मार्च,2023, जूनियर बालिकाओं की बास्केटबाल एवं एथलेटिक्स में 14 दिवसीय विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कलम सिंह झिक्वाण व जिला युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भण्डारी ने किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र, खेल किट एवं स्पोटर््स टैªकशूट प्रदान किए । विशेष प्रशिक्षण शिविर में जनपद चमोली के 02 विकास खण्डों से 14 शिक्षण संस्थाओं की 50 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। विकासखण्ड कर्णप्रयाग के जू.हा. स्कूल बौंला से 04, जू.हा. स्कूल सिदोली से 04, रा.आ.उ.प्रा.वि. गौचर से 02, जू.हा. स्कल भुकण्डा से 02, तथा विकासखण्ड दशोली के जू.हा स्कूल पलेठी से 03, रा.जू.हा. बमियाला से 06, रा.जू.हा.बेमरू से 09, रा.जू.हा. बेलीधार से 01, रा.जू.हा. स्कूल पठियालधार से 05, रा.जू. हा.स्कूल सियासैण से 02, जू.हा.स्कूल डंुग्रीमैकोट से 02, रा.आ.उ.प्रा.वि.हरमनी से 04 तथा रा.जू.हा.किरूली से 05 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

ADVERTISEMENT

Related Post