Latest News

चमन लाल डिग्री कॉलेज लंढोरा-हरिद्वार के छात्र छात्राओं ने संसद का किया भ्रमण,


भारत विश्व का सबसे बड़ा और मजबूत लोकतांत्रिक देश-डॉ निशंक, निशंक ने छात्र छात्राओं को नई शिक्षा नीति के गुर बताएं, प्रतिनिधिमंडल ने किया सांसद निशंक का सम्मान और अभिनंदन,

रिपोर्ट  - ऑल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के चमन लाल डिग्री कॉलेज लंढोरा के राजनीतिक विज्ञान विभाग एवं विधि विभाग के शिक्षकों और छात्र—छात्राओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा का भ्रमण किया। प्रतिनिधिमंडल ने भ्रमण के दौरान हरिद्वार के लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की। निशंक ने शिक्षकों और छात्र—छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संसद का पूरे विश्व में विशेष सम्मान है और भारत में लोकतंत्र की जडें बहुत मजबूत है। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जहां पर सत्ता परिवर्तन बैलेट के आधार पर होता है, बुलेट के आधार पर नहीं। उन्होंने छात्र—छात्राओं को केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति के गुर बताये और कहा कि नई शिक्षा नीति अध्ययन, अध्यापन और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी। साथ ही राष्ट्र की एकता और अखंडता को और अधिक मजबूत करेगी।

ADVERTISEMENT

Related Post