Latest News

उत्तरकाशी पुलिस ने भोजन की व्यवस्था कर दिया मित्रता का सन्देश


जनपद उत्तरकाशी के पुरोला थानाक्षेत्रान्तर्गत आज प्रातः कुछ गरीब और असहाय बिहार के मजदूर पुरोला से पैदल पैदल ही अपने घर की ओर जा रहे थे कि चौकी नौगाँव पर चौकी प्रभारी प्रदीप तोमर द्वारा जब उनको रोक कर उनके बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग पुरोला के अलग-अलग स्थानों पर मेहनत मजदूरी करते थे आज कल लॉकडाउन के चलते रोजगार न होने से अब उनके पास कोई काम नहीं है।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

जनपद उत्तरकाशी के पुरोला थानाक्षेत्रान्तर्गत आज प्रातः कुछ गरीब और असहाय बिहार के मजदूर पुरोला से पैदल पैदल ही अपने घर की ओर जा रहे थे कि चौकी नौगाँव पर चौकी प्रभारी प्रदीप तोमर द्वारा जब उनको रोक कर उनके बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग पुरोला के अलग-अलग स्थानों पर मेहनत मजदूरी करते थे आज कल लॉकडाउन के चलते रोजगार न होने से अब उनके पास कोई काम नहीं है जिससे उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है, और बताया गया कि वह भूखे हैं और परेशान होने के कारण अब पैदल ही वह घर जा रहे हैं। उक्त मजदूरों की परेशानी को देखते हुये चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल *श्रीमान पुलिस अधीक्षक, उत्तरकाशी महोदय एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कर* चौकी पर ही उन सभी के लिए भोजन बनवाकर उनको भोजन करवाया गया एवं उनको हर सम्भव मदद का भरोसा दिया गया। सभी मजदूरों को उच्चाधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देश के बाद बसों से रिलीफ कैम्प पुरोला भेजा गया। उक्त मजदूरों के द्वारा उत्तरकाशी पुलिस का आभार प्रकट कर धन्यवाद व्यक्त किया गया।

Related Post