Latest News

देर रात्रि को हिमांचल, चण्ढीगढ तथा रूड़की से 22 लोग गौचर पहुॅचे।


लाॅकडाउन के कारण बाहरी राज्यों में फंसे लोगों का आना आज भी जारी है। कल देर रात्रि को हिमांचल, चण्ढीगढ तथा रूड़की से 22 लोग गौचर पहुॅचे। इन सभी लोगों को मेडिकल जाॅच के बाद भराडीसैंण में फेसलिटी क्वारेन्टाइन किया गया है।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

चमोली 07 मई,2020, लाॅकडाउन के कारण बाहरी राज्यों में फंसे लोगों का आना आज भी जारी है। कल देर रात्रि को हिमांचल, चण्ढीगढ तथा रूड़की से 22 लोग गौचर पहुॅचे। इन सभी लोगों को मेडिकल जाॅच के बाद भराडीसैंण में फेसलिटी क्वारेन्टाइन किया गया है। जबकि 4 लोग आज शाम तक गौचर पहुॅच रहे है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा चिन्हित रेड जोन एरिया से आने वाले सभी लोगों को एहतियात के तौर पर फेसलिटी क्वारेन्टाइन किया जा रहा है और इन लोगों की नियमित मेडिकल जाॅच भी कराई जा रही है। फेसलिटी क्वारेन्टाइन किए गए लोगों के लिए भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्थाएं भी की गई है। मेडिकल टीम की सलाह पर केवल गम्भीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को ही होम क्वारेन्टीन में रहने की छूट दी जा रही है। वही दूसरी ओर चमोली जनपद में बाहरी प्रदेशों के फंसे हुए लोगों को भी जिला प्रशासन द्वारा उनके गतंब्य स्थलों को भेजा जा रहा है। गुरूवार सुबह राजस्थान के 6 तथा हरियाणा के 16 लोगों को उनके गतंब्य स्थलों को भेजा गया।

Related Post