Latest News

सनातन सेवा मिशन ट्रस्ट ने निर्धन बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस


सनातन सेवा मिशन ट्रस्ट के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस झालावार आश्रम में समारोह पूर्वक हर्षोल्लाास व उत्साह के साथ निर्धन परिवारों के बच्चों के साथ मनाया गया।

रिपोर्ट  - 

सनातन सेवा मिशन ट्रस्ट ने निर्धन बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस हरिद्वार, सनातन सेवा मिशन ट्रस्ट के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस झालावार आश्रम में समारोह पूर्वक हर्षोल्लाास व उत्साह के साथ निर्धन परिवारों के बच्चों के साथ मनाया गया। ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा गरीब असहाय निर्धन परिवारों के बच्चों को खाद्य सामग्री भी वितरित की गयी। स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए झालावार आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत साधनानन्द महाराज ने कहा कि ट्रस्ट का यह उद्देश्य सकारात्मक संदेश समाज को देगा। गरीब असहाय निर्धन परिवारों के साथ देश की आजादी को मनाना अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि आज के कर्णधार ही राष्ट्रहित में योगदान देंगे। छोटी उम्र से ही बच्चों में देश प्रेम की भावना को ओतप्रोत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनेकों बलिदानों से मिली देश की आजादी को अक्षुण्ण रखते हुए वीर शहीदों के सपनों को पूरा करें। श्रीमहंत विनोद गिरी महाराज ने कहा कि देश भक्ति का जज्बा ही देश के प्रति समर्पित भावना उत्पन्न करता है। देश के वीर शहीदों ने देश को आजादी दिलाने में प्राणों का भी बलिदान कर दिया। जिसके फलस्वरूप हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं। निर्धन परिवारों के बच्चों को भी उतनी ही खुशी प्राप्त होनी चाहिए। जितना अत्यन्त सभ्रांत परिवारों के बच्चों को प्राप्त होती है। सनातन सेवा मिशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव हिमांशु वालिया ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्त करने में वीर शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर देश को अंग्रेजों से आजादी दिलायी। उनका यह बलिदान कभी देश कभी भुला नहीं पाएगा। हिमांशु वालिया ने कहा कि देश के वीर शहीदों की गाथाओं का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक किया जाना चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके द्वारा किए गए कार्यो से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र हित में अपना योगदान सदैव देती रहे। सनातन सेवा मिशन ट्रस्ट की जिला सचिव शालू आहूजा ने सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आजादी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। संस्कारवान व शिक्षित बच्चे ही राष्ट्र को उन्नति की और अग्रसर करते हैं। बच्चों को संस्कारवान व शिक्षित बनाना सभी का दायित्व है। गरीब असहाय निर्धन परिवारों के बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मनाने से खुशी को और दोगुना किया गया। इस अवसर पर सुमित आहूजा, विनय कुमार, अमित वालिया, मनोज गौतम, महेंद्र कुकरेजा, रजनी वाधवा, योगेश वाधवा, अक्षय गोयल आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Related Post