Latest News

राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पर आयोजित उद्यमियों के सम्मान समारोह में मिला सम्मान


पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडे, वरिष्ठ सदस्य सीए रंजीत टिबरिवाल सहित अन्य पौड़ी डिस्ट्रिक्ट के प्रमुख उद्यमियों को कैबिनेट मंत्री चंदनरामदास की ओर से विकास पुस्तिका एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडे, वरिष्ठ सदस्य सीए रंजीत टिबरिवाल सहित अन्य पौड़ी डिस्ट्रिक्ट के प्रमुख उद्यमियों को कैबिनेट मंत्री चंदनरामदास की ओर से विकास पुस्तिका एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया| ऐसे में संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय सहित अन्य सदस्यों को कैबिनेट मंत्री चंद्रायन दास की ओर से सम्मानित किए जाने पर पूर्वांचल उत्थान संस्था के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए आभार जताया है और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। बताते चले कि कि उत्तराखंड सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्य सरकार की ओर से एक साल एक नई मिसाल कार्यक्रम के तहत राज्य के विकास में अहम योगदान देने वाले लोगो को सम्मानित किया जा रहा है । इस कड़ी में एक साल बेमिसाल राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित समारोह में चंदन राम दास माननीय प्रभारी मंत्री जनपद पौड़ी कैबिनेट मंत्री समाज कल्याण एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम ने पौड़ी डिस्ट्रिक्ट के प्रमुख उद्यमियों को सम्मानित किया l इस मौके पर पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडे, वरिष्ठ सदस्य सीए रंजीत टिबरिवाल व विवेक चौहान, विशाल गुप्ता, विनोद कुमार सहित अन्य को विकास पुस्तिका भेंट किया गया। इस मौके पर का आशुतोष पांडे ने कहा कि उत्तराखंड के विकास में पूर्वांचल के समाज के लोग महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। जिसमें पूर्वांचल से ताल्लुक रखने वाले अधिकारी, कर्मचारी से लेकर मजदूर वर्ग के लोग भी शामिल हैं। एक संस्था का अध्यक्ष होने के नाते वह सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हैं और आवाहन करते हैं कि पूर्वांचल की कर्म भूमि उत्तराखंड के विकास में जी जान से सेवा करने के लिए तत्पर रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post