Latest News

रुद्रप्रयाग बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पानी, सड़क सहित अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं प्रमुखता से सदन में रखी।


क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार जखोली में आयोजित की गई। इस दौरान जन प्रतिधियों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से सदन को अवगत कराया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पानी, सड़क सहित अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं प्रमुखता से सदन में रखी।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 25 मार्च, 2023 क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार जखोली में आयोजित की गई। इस दौरान जन प्रतिधियों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से सदन को अवगत कराया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पानी, सड़क सहित अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं प्रमुखता से सदन में रखी। शनिवार को क्षेत्र पंचायत की आयोजित बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य, बरसिर श्रीमती राजेश्वरी देवी ने जखोली चौरा मोटर मार्ग के ग्राम सभा कपणियां से बच्चवाड तक पानी की निकासी हेतु पक्की नाली का निर्माण करने के संबंध में, प्रधान ग्राम पंचायत ललूडी श्रीमती शीला भण्डारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ललूडी भवन मरम्मतीकरण, शौचालय व गैस चूल्हा की आवश्यकता के संबंध मे, प्रधान ग्राम पंचायत डंगवाल गांव श्री पुरुषोत्तम लाल ने राजस्व ग्राम घणत गांव में आंगनवाडी भवन बनाने व राजकीय प्राथमिक विद्यालय डंगवाल गांव विद्यालय भवन पुर्ननिर्माण के संबंध में, प्रधान ग्राम पंचायत नरेन्द्र सिंह रावत ने खेल मैदान बगड के विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण, प्रधान ग्राम पंचायत लड़ियासू ने लखपत लाल ने नवनिर्माण भवन आंगनवाडी व मिलन केन्द्र/पंचायत भवन निर्माण के संबंध, प्रधान ग्राम पंचायत तुनेटा भरदार प्रेम लाल ने बरातघर बनाने की मांग, प्रधान ग्राम पंचायत दरमोला सन्त लाल ने जल जीवन मिशन के तहत टैक निर्माण के संबंध में, प्रधान ग्राम पंचायत कुरछोला मनीष पंवार ने विद्युत लाइन के मरम्मत के संबंध मंे, प्रधान ग्राम पंचायत सेमा श्रीमती शशि नौटियाल ने में लद्यु सिंचाई गूल स्यालसू में नहर बनाने के संबंध, प्रधान ग्राम पंचायत खोड़ प्रदीप सिंह राणा ने सडियांण तोक में क्षतिग्रस्त स्कवर को ठीक करने संबंध में मांग रखी।

ADVERTISEMENT

Related Post