Latest News

जिलाधिकारी स्वास्थ्य परीक्षण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु किए जा रहे कार्यों का निरीक्ï¿


अयोध्या जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवासी श्रमिकों/व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया । जनपद में विभिन्न प्रदेशों व जनपदों से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों/ व्यक्तियों के आने के दृष्टिगत जीईसी व जनपद के पांचों तहसीलों के एक-एक मुख्य आश्रय स्थल में 24 घंटे स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा होगी उपलब्ध।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवासी श्रमिकों/व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया । जनपद में विभिन्न प्रदेशों व जनपदों से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों/ व्यक्तियों के आने के दृष्टिगत जीईसी व जनपद के पांचों तहसीलों के एक-एक मुख्य आश्रय स्थल में 24 घंटे स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा होगी उपलब्ध। उन्होंने जीआईसी में पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की छः टीमों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाने के लिए निर्देश। प्रत्येक क्षेत्र में दो-दो टीमें जनपद में आने वाले प्रवासी श्रमिकों थर्मल स्कैनिंग करेंगी तथा उनका डिटेल नोट करेंगी। यहां पर श्रमिकों को भोजन और पानी उपलब्ध कराने के बाद उन्हें उनके स्थानीय तहसील ने भेजा जाएगा जहां पर सभी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिगत उनकी स्किल मैपिंग के उपरांत 14 दिनों का राशन किट उपलब्ध कराते हुए उन्हें होम कोरेनटाइन हेतु बसों या अन्य वाहनों के माध्यम से उनके घरों को भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने जीआईसी के अतिरिक्त जनपद के सभी तहसीलों में प्रवासी श्रमिकों हेतु बनाए गए आश्रय स्थलों में से एक एक मुख्य कोविड-19 आश्रय स्थल में भी 8 घंटे के तीन शिफ्ट में एक एक टीम लगाने के निर्देश दिए जो आश्रय स्थल में आने वाले सभी श्रमिकों व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण/ थर्मल स्कैनिंग, व अन्य डिटेल नोट करने के साथ-साथ उनकी स्किल मैपिंग वह उन्हें राशन किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। तदोपरांत जिलाधिकारी ने तहसील सदर के कोविड-19 आश्रय स्थल के. टी. पब्लिक स्कूल जनौरा का निरीक्षण किया उन्होंने तहसीलदार सदर को विभिन्न प्रदेशों में जनपदों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को भोजन पानी व स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत उन्हें 14 दिनों का राशन किट उपलब्ध कराते हुए ही होम कोरेन्टीन हेतु भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में राशन किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी घनश्याम सिंह व अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Related Post