Latest News

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के दो दिवसीय वेब संगोष्ठी के द्वितीय दिवस के समापन


उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय योग विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय वेब संगोष्ठी के द्वितीय दिवस के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा जी ने ऑनलाइन संगोष्ठी से जुड़े विभिन्न प्रदेशों के शोध छात्र व योग जुड़े छात्र छात्राओं को करो ना संकट से उपजे मानसिक समस्याओं का योगिक समाधान विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन से उपजे मानसिक विकृतियों को निवृत्त करने का एकमात्र उपाय योग है।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

आज दिनांक 10 मई 2020 को उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय योग विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय वेब संगोष्ठी के द्वितीय दिवस के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा जी ने ऑनलाइन संगोष्ठी से जुड़े विभिन्न प्रदेशों के शोध छात्र व योग जुड़े छात्र छात्राओं को करो ना संकट से उपजे मानसिक समस्याओं का योगिक समाधान विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन से उपजे मानसिक विकृतियों को निवृत्त करने का एकमात्र उपाय योग है। सांख्य योग व्यक्ति को विचार हीनता से तथा योग आचार हीनता से बाहर निकालता है। संस्कृत विश्वविद्यालय के सामने पाश्चात्य शिक्षा रूपी डायनासोर से मुक्ति पाने की चुनौती है सत्र की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.देवी प्रसाद त्रिपाठी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा योग हर व्यक्ति की दिनचर्या होनी चाहिए यह एक संपूर्ण जीवन शैली है।हम सभी को वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से इस महामारी से लड़ना होगा। संगोष्ठी अध्यक्ष व योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कामाख्या कुमार ने कहा की विभिन्न विश्वविद्यालयों के योग विषय में अध्यापन कार्य कर रहे आचार्यों का अनुभव समाज के प्रति उनका योगदान महत्वपूर्ण है।इस संकट काल में जबकि व्यक्ति चिंता अवसाद में घिरे हुए हैं ऐसे में देश के सभी योग के विद्वानों को एकत्रित होकर इस संकट से समाज को बाहर निकालने में योगिक समाधान द्वारा योग चिकित्सा पद्धति को समाज तक पहुंचाना इस ऑनलाइन संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने सभी विद्वानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।द्वितीय दिवस ऑनलाइन कार्यक्रम के दोनों सत्रों में विभिन्न प्रदेशों के योग के विद्वानों ने करोना संकट व योग पर अपने अपने व्याख्यान दिये जिनमें प्रोफेसर सुरेश बरनवाल ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,डॉ सुरेंद्र कुमार त्यागी ,डॉ सरस्वती काला डॉअर्पिता नेगी डॉ प्रद्युमन शेखावत ,डॉ नवदीप जोशी, डॉ अमरजीत यादव,डॉ रमेश कुमार डॉक्टर भानु जोशी डॉ कंचन जोशी डॉ सुरक्षित गोस्वामी ,डॉ पद्मनाभ, डॉ सचिन त्यागी डॉ उपेंद्र खत्री , डॉ विवेक महेश्वरी , डॉ कामता साहू डॉ यतींद्र दत्त अमोली डॉ विजय सिंह , आदि ने व्याख्यान दिया आयोजन मंडल में डॉ सुधांशु वर्मा रितेश गुप्ता शिवचरण नौडियाल अनुपम कोठारी मुकेश द्विवेदी अनुपम शुक्ला आदि।

Related Post