अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि नवरात्रों में की गयी पूजा आराधना से प्रसन्न होकर माता जगतजननी भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। अखाड़े में आयोजित नवरात्र पूजन के दौरान भक्तों को संबोधित करते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि देवी दुर्गा के नवरात्र उपासना और साधना का सर्वोत्तम अवसर है।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
हरिद्वार, 28 मार्च। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि नवरात्रों में की गयी पूजा आराधना से प्रसन्न होकर माता जगतजननी भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। अखाड़े में आयोजित नवरात्र पूजन के दौरान भक्तों को संबोधित करते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि देवी दुर्गा के नवरात्र उपासना और साधना का सर्वोत्तम अवसर है। नवरात्रों में पूर्ण विधि विधान से देवी भगवती की आराधना करने से कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है। प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक श्रद्धालु को नवरात्रों में मां दुर्गा की आराधना अवश्य करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु भक्तों को देवी आराधना करने के साथ देवी स्वरूपा कन्याओं के संरक्षण संवर्द्धन का संकल्प भी अवश्य लेना चाहिए। इस अवसर पर महंत सूर्यमोहन गिरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, स्वामी कृष्णानंद, स्वामी सत्यगिरी सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।