Latest News

रुद्रप्रयाग के अनाथ, गरीब व असाय 20 बच्चों को घर घर जाकर लेखन सामग्री वितरित की।


कोविड-19 के इस संकट से निपटने के लिए भारत सरकार लोगों मंे जनजागरूकता लाने के लिए समय समय पर गाइडलाइन जारी कर रही है। भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संस्था रूद्रप्रयाग भी लोगों के बीच निरन्तर कार्य कर रही है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 12 मई, 2020,कोविड-19 के इस संकट से निपटने के लिए भारत सरकार लोगों मंे जनजागरूकता लाने के लिए समय समय पर गाइडलाइन जारी कर रही है। भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संस्था रूद्रप्रयाग भी लोगों के बीच निरन्तर कार्य कर रही है। जिला संस्था ने रा0इ0का0 रतूड़ा के स्काउट मास्टर शीशपाल पंवार के निर्देशन में ग्राम रतूड़ा, गडोरा, कलना, शिवनन्दी के अनाथ, गरीब व असाय 20 बच्चों को घर घर जाकर लेखन सामग्री वितरित की। मातृत्व दिवस के अवसर पर जनपद में स्काउट एवं गाइडस के वाॅलियंटर ने कोरोना वाॅरियर्स के रूप में काम कर रही महिला डाॅक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स, पैथालाॅजी स्टाफ, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि का भी सामाजिक दूरी व सुरक्षा सामग्री के साथ सम्मान किया। यह कार्यक्रम आज भी जारी रखते हुए आज जिला अस्पताल रूद्रप्रयाग और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रहे डाॅक्टर, फार्मासिस्ट, नर्सेज, पुलिस, पीआरडी, विद्युत, पेयजल व पोस्ट आॅफिस में निरंतर कोरोना वाॅरियरर्स का फूल मालाओं से सम्मान किया। जनपद में भारत स्काउट एवं गाइड्स ने जखोली ब्लाॅक के ग्राम दरमोला व तरवाड़ी में लोगों के घरों को सेनेटाइज कर स्वनिर्मित 500 माॅस्क का वितरण गरीब, असाय व बुजुर्ग लोगों को किया। जनपद की तीनों विकासखण्डों में स्काउट एवं गाइड्स के छात्र कोरोना गाइड् लाइन का पालन करते हुए अपनी सेवाएं दे रहे है। भारत स्काउट एवं गाइड्स विद्यालयों में आॅनलाइन प्रवेश दिलाने में तथा प्रवासी लोगों कोरनटाइन करवाने में भी प्रसाशन का सहयोग कर रहे है। इस अवसर पर जिला स्काउट कमिश्नर एसएस रावत ने कहा कि जनपद में 25 से अधिक स्काउट मास्टर, गाइड कप्टैन 75 के लगभग स्काउट एवं गाइड्स वाॅलियंटर्स के रूप में कार्य कर रहे है। उन्होनें का कि भारत स्काउट एवं गाइ्स जिला संस्था अनाथ, निर्धन, असाय वे बेसारा बच्चों को लेखन सामग्री वितरण का कार्य भी कर रही है। स्काउट माॅस्टर शीशपाल पंवार के नेतृत्व में चार स्काउट एवं गाइड्स अखिलेश नेगी, सूरज नेगी, पल्लवी भण्डारी व अनुष्का नेगी ने लोगों के घर जाकर लेखन सामग्री किट का वितरण किया। साथ लोगों आॅनलाइन प्रवेश, आॅनलाइन शिक्षण व कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला अस्पताल के सीनियर डाॅ0 राजीव गैरोला ने भारत स्काउट एवं गाइड्स के कार्यो की प्रसंशा की। इस अवसर पर सम्मानित करने वालो में डाॅ राजीव गैरोला, डाॅ0 दीपिका खण्ड्ड़ी, अल्पना, दीपिका पंवार, बीना, सुषमा, बबली पंवार, सीला, रोशनी देवी आदि का स्वागत व सम्मान किया गया। इस अवसर पर जनपद में जिला सचिव एसपी सकलानी, डीओसी स्काउट धनंजय भण्डारी डीओसी गाइड्स शोभा डोभाल, जिला जिला क्वाटर मास्टर मनमोहन भट्ट मीडिया प्रभारी प्रदीप राणा, राजेश बिष्ट, विनोद भट्ट, शीशपाल पंवार, दीपक नेगी, प्रेमसिंह रावत, सोमनाथ पोस्ती, आशा बंगवाल, विनय सेमवाल, आशीष काला, कुलदीप सेमवाल, प्रमोद रावत, स्काउट निहाल कुमार, अखिलेश नेगी, अर्जुन, सूरज, अमित, सुमित, गौरव बिष्ट, संदीप, मोहित, गाइड्स संतोषी नेगी, पल्ल्वी भण्डारी, संतोषी नेगी, अनुष्का नेगी, चन्दा बिष्ट, रिया, अंकिता नेगी, आशिका राणा, अंकिता उनियाल, आस्था, सिमरन, शालिनी, काजल कुंवर आदि निरन्तर जनपद के अलग अलग क्षेत्रों निरंतर कार्य कर रहे है।

Related Post