Latest News

दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस एवं महऋषि अरविंद जयंती तथा रक्षा बंधन पर हुआ देश à¤


स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर चंडीघाट हरिद्वार स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा अपने देश भर के सभी इकाइयों में कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ । देश भर की ३१ इकाइयों द्वारा लगभग ३६५९, वृक्षो का रोपण किया गया।

रिपोर्ट  - 

दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस एवं महऋषि अरविंद जयंती तथा रक्षा बंधन पर हुआ देश भर की सभी इकाईयों में वृहद वृक्षारोपण हरिद्वार, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर चंडीघाट हरिद्वार स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा अपने देश भर के सभी इकाइयों में कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ । देश भर की ३१ इकाइयों द्वारा लगभग ३६५९, वृक्षो का रोपण किया गया। मिशन के संयोजक श्री संजय चतुर्वेदी जी ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष में पर्यावरण सबसे ज्यादा संवेदनशील विषय होता जा रहा है , आज देश मे प्रदूषण का इतना ज्यादा प्रकोप बढ़ गया है कि सांस लेना मुश्किल हो गया है,, इसी दिशा में मिशन के अध्यक्ष श्री आशीष भैया द्वारा ये संकल्प लिया गया कि १५ अगस्त को हर वर्ष सभी इकाइयों में वृक्षारोपण किया जाना चाहिए।। इसी दिशा में आज चंडीघाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवा कुंज परिषर में ५०१ वृक्षों का रोपण पूरे कुम्भ क्षेत्र में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बड़े अखाड़े के कोठारी श्री प्रेमदास जी,, संत समिति के प्रवक्ता श्री हठयोगी जी महाराज,, उत्तरप्रदेश सरकार के सदस्य विधायक कुंवर बृजेश सिंह जी एवं दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संयोजक संजय चतुर्वेदी जी एवं शहर के गणमान्य नागरिक बंधुओ ने अपनी सहभागिता की।। इस कार्यक्रम में मिशन के सहसंयोजक श्री जितेन्द्र सिंह जी, बिजेंद्र पांडेय जी, अर्पित मिश्रा जी , अरविंद नारायण मिश्रा जी, मनोज शुकला जी, गगन यादव जी, संतोष सिंह जी, आनंद जी, रिंकू जी, आलोक शर्मा जी, सनी राणा जी, दिनेश प्रजापति जी, प्रशांत पाल जी, मन्नी सरदार जी, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Post