Latest News

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वामी राम रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल में विचार गोष्ठी का आयोजन, नर सेवा नारायण सेवा - डॉ. संजय शाह


विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वामी राम रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल अवधूत मंडल हरिद्वार में डॉक्टर मनीष दत्त मुख्य अतिथि थे। उन्होंने इस मौके पर दो हेल्थ एटीएम का शुभारंभ किया और हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया, व अस्पताल के द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण स्वास्थ्य कैंप के बारे में चर्चा की व सीएमओ ऑफिस की तरफ से उनमें सहायता करने का भी आश्वासन दिया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वामी राम रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल अवधूत मंडल हरिद्वार में डॉक्टर मनीष दत्त मुख्य अतिथि थे। उन्होंने इस मौके पर दो हेल्थ एटीएम का शुभारंभ किया और हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया, व अस्पताल के द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण स्वास्थ्य कैंप के बारे में चर्चा की व सीएमओ ऑफिस की तरफ से उनमें सहायता करने का भी आश्वासन दिया। अस्पताल के मेडिकल डॉयरेक्टर डॉक्टर संजय शाह ने बताया कि विश्व स्वास्थ संगठन ने 75 वर्ष पहले विश्व स्वास्थ दिवस की घोषणा की थी। ये हेल्थ एटीएम जो 50 तरह की जांच कर सकते है इस वर्ष की थीम सबके लिए स्वास्थ्य के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। डॉ शाह ने कहा कि हमारा प्रयास सबको उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करना है और चिकित्सक समर्पित भाव से मरीजों कि नर सेवा नारायण सेवा के स्वामी विवेकानंद के सिद्धांत से ही सेवा करते हैं इस अवसर पर डॉ.सतेंदर, डॉक्टर तीस्ता शाह ,डॉ.चैतन्य शाह, डॉ.ज्योति, डॉ.बुगन, डॉ.पूनम, डॉ.फाल्गुनी, डॉ.मंजीत.. जीएम सुश्री निधि धीमान, रमेश जी, सुश्री प्रीति, ध्वजपाल जी, अंशु, अंकित आदि मौजूद थे

ADVERTISEMENT

Related Post