आम आदमी पार्टी ने प्रत्येक रविवार से निशुल्क जन सेवार्थ कैंप की शुरुआत करते हुए पहले चरण में वार्ड नंबर 35 मोहल्ला कडचछ मैं वार्ड अध्यक्ष अजय कुमार मुखिया की अध्यक्षता में कैंप लगाकर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी और मौके पर उनका समाधान कराया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
आम आदमी पार्टी ने प्रत्येक रविवार से निशुल्क जन सेवार्थ कैंप की शुरुआत करते हुए पहले चरण में वार्ड नंबर 35 मोहल्ला कडचछ मैं वार्ड अध्यक्ष अजय कुमार मुखिया की अध्यक्षता में कैंप लगाकर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी और मौके पर उनका समाधान कराया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा की आम आदमी पार्टी द्वारा आज से प्रत्येक रविवार निशुल्क जन सेवार्थ कैंप की शुरुआत की जा रही है जिसमें निशुल्क सिविल कार्य ,प्लंबर इलेक्ट्रिशियन ,कार्पेंटर के कार्य कराएं जाएंगे ताकि बढ़ती महंगाई के चलते लोगों को थोड़ी राहत दिलाई जा सके। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि आज बढ़ती महंगाई के चलते लोगों का घर चलाना मुश्किल हो गया है ऐसे में आम आदमी पार्टी रोजमर्रा की जरूरतों में होने वाले खर्च को कम करने के लिए निशुल्क कैंप लगा रही है ताकि लोगों को थोड़ी सी राहत दिलाई जा सके। आज बढ़ती महंगाई के चलते घर चलाना मुश्किल हो गया अभिभावक महंगी किताबों के बोझ तले दबे हुए हैं कहीं से कोई भी राहत नहीं मिलती नजर आ रही है। इसलिए आम आदमी पार्टी ने इस अभियान की शुरुआत की है ताकि बढ़ती महंगाई से थोड़ी सी निजात दिलाई जा सके। विधानसभा प्रभारी इं. संजय सैनी ने कहा आम आदमी पार्टी प्रत्येक वार्ड में यह अभियान चलाएगी और जनसंवाद कर लोगों की समस्याएं सुन उनका निराकरण कराने का प्रयास करेगी। इसी के चलते इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।