Latest News

भारतीय जन सेवा ट्रस्ट ने 31 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया


भारतीय जन सेवा ट्रस्ट के माध्यम से आनंदपुर सत्संग आश्रम एवं क्षेत्र के कुछ अन्य दानी भामाशाहों के सहयोग के द्वारा आज द्वितीय चरण के अंतर्गत 31 जरूरतमंद परिवारों (पूर्व में 21) को अति सम्मान सहित राशन किट वितरण के द्वारा जरूरत के इस समय में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया गया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

भारतीय जन सेवा ट्रस्ट के माध्यम से आनंदपुर सत्संग आश्रम एवं क्षेत्र के कुछ अन्य दानी भामाशाहों के सहयोग के द्वारा आज द्वितीय चरण के अंतर्गत 31 जरूरतमंद परिवारों (पूर्व में 21) को अति सम्मान सहित राशन किट वितरण के द्वारा जरूरत के इस समय में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया गया। इसी क्रम में कोरोना वायरस के विरुद्ध लगातार हर प्रकार की व्यवस्था एवं जरूरत आपूर्ति हेतु प्रतिक्षण तत्पर रहने वाले कोरोना योद्धाओं को माला एवं पटका ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया । लंबे समय से चल रहे कोरोना संक्रमण के विरुद्ध इस लड़ाई में सामूहिक एवं संगठित समन्वय से जिस धैर्य के साथ लड़ाई लड़ी जा रही हैं,उसमें अतुलनीय सहयोग प्रदान करने वाली सभी दानी संस्थाओं के प्रति भारतीय जन सेवा ट्रस्ट ने ह्रदय से आभार व्यक्त किया। हम सभी का अनथक और अनवरत यह प्रयास है कि क्षेत्र की हमारी सम्मानित जनता में से किसी भी व्यक्ति को जीवन रक्षा हेतु आवश्यक सामग्री का अभाव न हो, क्योंकि यही सम्मानित जनता जब हमें अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनकर आगे खड़ा करती है तो इसी आशा और विश्वास के साथ कि हमारे प्रतिनिधि प्रतिक्षण,प्रत्येक परिस्थिति में हमारे साथ खड़े रहेंगे । इस पोस्ट के माध्यम से क्षेत्र की सम्मानित जनता के प्रति अपनी इसी भावना को व्यक्त करता हूं। इस कार्य में हमारे पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी विचार ज्ञानानंद जी महाराज का विशेष आशीर्वाद रहा। इस व्यवस्था में महात्मा जी श्री करम चंद जी,मंडल अध्यक्ष पंडित श्री वीरेंद्र तिवारी जी,माननीय मंत्री जी के पीआरओ मोहित कुमार जी,मंडल महामंत्री तरुण नैय्यर जी,सीताराम बडोनी जी,मुकेश पुरी जी, पूरण पांडेय जी,ट्रस्ट के सदस्य श्री शिव दास दुबे जी,वरिष्ठ पत्रकार श्री रतनमणि डोभाल जी,स्वामी प्रह्लाद दास जी,अमर शदाणी जी,ओंकार पांडेय जी, राकेश मिश्रा जी, बागेश्वर पांडेय जी, विजय कुमार डोलिया जी,अनिल वर्मा जी,शिव कुमार सैनी जी,विजय शंकर दुबे जी,संतोष ड्रोलिया जी,सुनील तिवारी जी,अंकित चौधरी जी,राजेश कश्यप जी,योगेश दिनकर जी,बलकेश राजोरिया जी,मुकेश राणा जी,शंकर अग्रवाल जी,रामसिंह बबलू जी,रवि चौहान जी,अर्चित चौहान जी,चंद्रा चौहान जी,विकास ठाकुर जी, सत्यपाल चौहान जी,त्रिभुवन पुनेठा जी आदि सभी सम्मानित बंधुगण उपस्थित रहे।

Related Post