Latest News

हलवाईयों ने की राहत पैकज दिए जाने की मांग


पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति की बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कनखल मार्ग स्थित गौतम फार्म हाऊस में आयोजित की गयी। बैठक में हलवाई, कैटर्स के पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं को रखा। बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान हलवाई कैटर्स सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते रहे।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

हरिद्वार, 19 मई। पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति की बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कनखल मार्ग स्थित गौतम फार्म हाऊस में आयोजित की गयी। बैठक में हलवाई, कैटर्स के पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं को रखा। बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान हलवाई कैटर्स सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते रहे। लेकिन सरकार द्वारा आर्थिक पैकेज की घोषणा तो कर दी गयी। लेकिन हलवाई कैटर्स की समस्याओं को लेकर कोई भी राहत पैकेज में नजर नहीं आ रही है। बड़ी संख्या में बेंकटहाॅल, हलवाई, कैटर्स, विवाह समारोह में डीजे साउण्ड, घोड़ा बग्गी, बिजली आदि के व्यवसायी आर्थिक मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। हलवाई कैटर्स बैंकों के कर्जो के तले दबे हुए हैं। सरकार द्वारा भी लोन लेने की घोषणा की जा रही है। जबकि विवाह समारोह, शुभ कार्य, जन्म दिन, पार्टियां सभी आयोजनों पर रोक लगी हुई है। ऐसे में बैंकों की किस्त देना भी हलवाईयों, कैटर्स के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बैंकों की इएमआई वर्ष भर के लिए समाप्त की जाए। देश के प्रधानमंत्री से उन्होंने हलवाई कैटर्स के लिए राहत पैकेज की मांग की। तीन महीने से हलवाई कैटर्स खाली बैठा हुआ है। टेंट, फूलों की डेकोरेशन, बग्गी वाले, बैण्ड वाले सभी अपने रोजगार नहीं कर पा रहे हैं। सरकार को जल्द से जल्द हलवाई समाज व कैटर्स के लिए बड़ी राहत की घोषणा करनी चाहिए। अध्यक्ष धाम सिंह बिष्ट व पूर्व अध्यक्ष सोमपाल ने कहा कि सैकड़ों हलवाई व कारीगर आर्थिक मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। शादी विवाह के आयोजन नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में हलवाई कैटर्स बेरोजगार हो चुके हैं। सरकार को राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। जिससे कारीगर अपने परिवारों को गुजर बसर कर सकें। उन्होंने कहा कि बिजली पानी गृहकर, बैंकों की ईएमआई का भुगतान हलवाई कैटर्स नहीं कर सकते हैं। क्योंकि वर्ष भर काम धंधे नहीं चलने वाले हैं। ऐसे में सरकार को हलवाई कैटर्स समाज को बड़े राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। जल्द से जल्द हलवाई कैटर्स समाज प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपनी समस्याओं व राहत राशि प्रदान करने की मांग करेगा। इस अवसर पर राकेश कुमार, नरेश कुमार, बीनू भाटिया, दीपक शर्मा, उमेश कश्यप, चांद गिरी, राकेश उपाध्याय, सोमपाल, रोहित, सोनू आदि मौजूद रहे। 

Related Post