Latest News

उज्जैन मे आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कोविड क्वीज मे रक्षित चैहान को मिली सफलता


गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के छात्र रक्षित चैहान ने मध्य प्रदेश मे आयोजित इन्टरनेशनल कोविड अवेयरनेस क्वीज मे सफलता प्राप्त करते हुए उत्तराखंड प्रदेश का मान बढाया है। गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय मे अध्ययनरत बी0पी0ई0एस0 प्रथम वर्ष के छात्र रक्षित चैहान ने उज्जैन मे कोविड महामारी पर आयोजित इन्टरनेशनल कोविड अवेयरनेस क्वीज मे भाग लेकर सफलता अर्जित की है।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के छात्र रक्षित चैहान ने मध्य प्रदेश मे आयोजित इन्टरनेशनल कोविड अवेयरनेस क्वीज मे सफलता प्राप्त करते हुए उत्तराखंड प्रदेश का मान बढाया है। गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय मे अध्ययनरत बी0पी0ई0एस0 प्रथम वर्ष के छात्र रक्षित चैहान ने उज्जैन मे कोविड महामारी पर आयोजित इन्टरनेशनल कोविड अवेयरनेस क्वीज मे भाग लेकर सफलता अर्जित की है। आयोजन मण्डल की संयोजिका डाॅ. लीना लखानी ने ई.मेल के माध्यम से भेजे अपने बधाई संदेश तथा प्रमाण पत्र मे इस बात की पुष्टि की है। मध्य प्रदेश के उज्जैन मे इन्टरनेशनल कोविड अवेयरनेस क्वीज का आयोजन राजकीय बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जन्तु तथा बायोटेक्निलाॅजी विभाग द्वारा दिनांक 18 मई, 2020 को किया गया था जिसमे देश-विदेश की शिक्षण संस्थाओं के प्रतिभागी छात्रों से आॅनलाईन क्वीज में एक प्रारूप पर प्रश्न पूछे गए थे। जिनमें रक्षित चैहान ने क्वीज के प्रश्नों का आत्म विश्वास के साथ उत्तर देते हुए यह सफलता प्राप्त की है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री, कुलसचिव प्रो0 दिनेश भटट तथा डीन छात्र कल्याण प्रो0 आर0के0एस0डागर ने रक्षित चैहान को इस उपलब्धि पर फोन से बधाई दी।

Related Post