Latest News

अयोध्या जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि 15 मिनट पहले ड्यूटी पर पहुंचेंगे सभी अधिकारी


जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रथमेश कुमार ने कोविड-19 महामारी के कारण देशव्यापी लॉक डाउन के चलते देश के विभिन्न प्रदेशों से विभिन्न ट्रेनों (श्रमिक स्पेशल) से आने वाले श्रमिकों/यात्रियों को फैजाबाद जंक्शन पर उतारने, उन्हें भोजन, पानी आदि की सुविधा उपलब्ध कराने तथा सुगमता से उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने हेतु पूर्व में लगाए गए अधिकारियों।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

श्रमिकों/यात्रियों को फैजाबाद जंक्शन पर उतारने, उन्हें भोजन पानी आदि की सुविधा उपलब्ध कराने तथा सुगमता से उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने हेतु अतिरिक्त अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रथमेश कुमार ने कोविड-19 महामारी के कारण देशव्यापी लॉक डाउन के चलते देश के विभिन्न प्रदेशों से विभिन्न ट्रेनों (श्रमिक स्पेशल) से आने वाले श्रमिकों/यात्रियों को फैजाबाद जंक्शन पर उतारने, उन्हें भोजन, पानी आदि की सुविधा उपलब्ध कराने तथा सुगमता से उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने हेतु पूर्व में लगाए गए अधिकारियों/कर्मचारियों के अतिरिक्त लगाए गए अधिकारियों के साथ की बैठक। बैठक में जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर लगाए गए सभी अधिकारियों को ड्यूटी स्थल पर निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व में पहुंचने तथा कोविड-19 से बचाव के सभी नियमों का पालन करते हुए प्रभारी अधिकारी के बताए अनुसार पूर्ण तत्परता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जंक्शन पर यात्रियों को उतारने, उन्हें भोजन, पानी आदि उपलब्ध कराने तथा सुगमता से उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने हेतु तीन पालियों ( पूर्वाहन 8:00 से अपराह्न 4:00 बजे तक, अपराह्न 4:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक तथा रात्रि 12:00 बजे से पूर्वाह्न 8:00 बजे तक)में अतिरिक्त 22 अधिकारियों/ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए क्रमशः अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन व मुख्य राजस्व अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जो अपने-अपने निर्धारित समयावधि में ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों/कर्मचारियों से समन्वय स्थापित करते हुए अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे।

Related Post