Latest News

भारतीय खेल विज्ञान एवं शारीरिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय इन्टरनेशनल कान्फ्रेंस


गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ शिवकुमार चैहान ने भारतीय खेल विज्ञान एवं शारीरिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय इन्टरनेशनल कान्फ्रेंस मे भाग लिया। देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढने वाले विद्यार्थियों में खेल की प्रकृति विकसित करने के दिशा मे किए जाने वाले संयुक्त प्रयास विषय पर आधारित यह इन्टरनेशनल कान्फ्रेंस वर्चुअल प्रक्रिया से एस.जी.टी. यूनिवर्सिटी, गुरूग्राम के फिजियोथैरेपी संकाय के माध्यम से दिनांक 9-11 मई को आयोजित की गई थी।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ शिवकुमार चैहान ने भारतीय खेल विज्ञान एवं शारीरिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय इन्टरनेशनल कान्फ्रेंस मे भाग लिया। देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढने वाले विद्यार्थियों में खेल की प्रकृति विकसित करने के दिशा मे किए जाने वाले संयुक्त प्रयास विषय पर आधारित यह इन्टरनेशनल कान्फ्रेंस वर्चुअल प्रक्रिया से एस.जी.टी. यूनिवर्सिटी, गुरूग्राम के फिजियोथैरेपी संकाय के माध्यम से दिनांक 9-11 मई को आयोजित की गई थी। डाॅ0 चैहान ने बताया कि भारत सरकार के युवा तथा खेल मंत्रालय के माध्यम से देश में विश्वविद्यालय स्तर पर पढने वाले छात्रों के सर्वागीण विकास तथा आगामी ओलम्पिक आयोजन को देखते हुए खिलाडियों को तैयार करने तथा वर्तमान में विश्वविद्यालयों में उपलब्ध खेल की सुविधाओं को व्यवस्थित किए जाने पर कार्य योजना तैयार करने के उददेश्य से यह कान्फं्रेस गुरूग्राम मे सम्पन्न हुई। जिसमें विश्वविद्यालयों कई नीतिगत सुधारों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर भारतीय खेल विज्ञान एवं शारीरिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष एन.के. मेहरा, विश्वविद्यालय के उप-कुलपति प्रो0 जी.एल खन्ना तथा आयोजक मण्डल एवं संकाय के डीन सिद्वार्थ सेन सहित, यूपी, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान आदि प्रदेशों के विश्वविद्यालय के विभाग प्रमुख तथा शिक्षकों ने भाग लिया।

Related Post